30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी ने भैया का पैर छूकर आशीर्वाद लिया, तेज प्रताप बोले- कृष्ण और अर्जुन की हुई मुलाकात

पटना : लंबे अरसे के बाद एक बार फिर बिहार के सबसे बड़े सियासी घराने में कुछ अच्छा देखने को मिला. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों लाल यानी बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और छोटे बेटे तेजस्वी यादव के बीच मुलाकात हुई. शनिवार की रात तेजस्वी के पटना स्थित आवास पर तेज प्रताप […]

पटना : लंबे अरसे के बाद एक बार फिर बिहार के सबसे बड़े सियासी घराने में कुछ अच्छा देखने को मिला. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों लाल यानी बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और छोटे बेटे तेजस्वी यादव के बीच मुलाकात हुई. शनिवार की रात तेजस्वी के पटना स्थित आवास पर तेज प्रताप पहुंचे और उनसे काफी देर तक बात की. तीन माह से अधिक समय बाद लालू-राबड़ी के दोनों बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप के गिले- शिकवे दूर हुए. इस मौके पर छोटे भाई तेजस्वी ने बड़े भाई तेज प्रताप का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस पर बड़े भाई ने छोटे भाई को बिहार के कुरुक्षेत्र में विजयी होने का आशीर्वाद दिया.

मुलाकात कर बाहर निकले तेज प्रताप काफी खुश दिखे. तेज प्रताप ने फोटो टैग करते इस खास मिलन को ट्वीट भी किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- ‘आज अपने अर्जुन से मिलकर आगामी चुनावों को लेकर रणनीति तैयार किया एवं बिहार के कुरुक्षेत्र में विजयी होने का आशीर्वाद दिया. तैयारी पूरी है जीत जरूरी है.’ वहीं, मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि मुलाकात के दौरान राजनीतिक चर्चाएं हुई हैं. पार्टी को और कैसे मजबूत करना है इस पर चर्चा भी हुई है. यह मुलाकात कृष्ण और अर्जुन की मुलाकात थी. तेज प्रताप ने कहा कि हम दोनों की इस भेंट के बाद हमारे दुश्मन धराशायी हो जायेंगे.

दरअसल तेज प्रताप यादव आज मसौढ़ी में थे. वहां पर वे अपने समर्थकों पर ही काफी गरम हो गये. समर्थकों को काफी डांट-डपट भी की. इसके बाद वे बीच कार्यक्रम में गुस्से में वहां से चल दिये. इसके बाद अचानक उन्होंने तेजस्वी से मिलने का प्रोग्राम बनाया और निर्धारित समय पर पटना में 5 देशरत्न मार्ग स्थित उनके आवास पर पहुंच गये.

विदित हो कि तेज प्रताप ने जब से तलाक की याचिका दायर की है तभी से वे परिवार से कटे-कटे चल रहे थे. शीतकालीन सत्र में तेज प्रताप एक दिन के लिए विधानसभा में आये भी लेकिन तेजस्वी यादव से उनकी मुलाकात नहीं हुई थी. सियासी गलियारों से लेकर मीडिया में लगातार इस बात को लेकर यह चर्चा जोर पकड़ने लगी थी कि दोनों में कई बातों को लेकर मतभेद है. हालांकि, दोनों लगातार इस बात का खंडन करते रहे हैं. हाल में ही पाटलीपुत्र लोकसभा सीट को लेकर तेज प्रताप ने भाई वीरेंद्र पर बयान दिया था, वह तेजस्वी को बिल्कुल पसंद नहीं आया था. अब जब दोनों के बीच भेंट हुई है और बातचीत हुई है तो माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में तेज प्रताप के रुख में बदलाव देखने को मिल सकता है. वहीं, तेज प्रताप-तेजस्वी से मिलने पांच देशरत्न मार्ग पहुंचे थे. वहां राबड़ी देवी भी मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें