22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया व दूसरे जनप्रतिनिधियों के कमरे में लगा था ताला

मसौढ़ी : पंचायत मुख्यालयों में पंचायत सरकार भवन बना. एक ही छत के नीचे सारे विभाग के कर्मियों की बैठने व पंचायत के लोगों को प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाना न पड़े. उनके सारे काम इसी भवन से निष्पादित हो एैसी सूबे की सरकार की मंशा है. इसके तहत अनुमंडल के तीनों प्रखंडों में आधा […]

मसौढ़ी : पंचायत मुख्यालयों में पंचायत सरकार भवन बना. एक ही छत के नीचे सारे विभाग के कर्मियों की बैठने व पंचायत के लोगों को प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाना न पड़े. उनके सारे काम इसी भवन से निष्पादित हो एैसी सूबे की सरकार की मंशा है. इसके तहत अनुमंडल के तीनों प्रखंडों में आधा दर्जन से ऊपर भवन निर्माणरत हैं.
वहीं, कुछ भवन का उद्घाटन भी हो गया है, लेकिन जिन्हें वहां बैठ लोगों के कार्यों का निबटारा करना है वह नियमित नहीं आते. नतीजतन ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय का न चाह कर भी चक्कर लगाना पड़ता है.
शुक्रवार की दोपहर साढ़े बारह बजे रहे थे, जब प्रभात खबर के स्थानीय प्रतिनिधि धनरूआ प्रखंड की सांडा पंचायत मुख्यालय में स्थित पंचायत भवन पहुंचे. पंचायत भवन का मुख्य गेट खुला था. अंदर जाने के बाद मुखिया व उपमुखिया, सरपंच पंचायत सचिव समेत कोई पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद नहीं थे. उनके कमरों में ताला लटक रहा था.
वहां मौजूद सफाईकर्मी नरेंद्र पासवान द्वारा दी गयी टेलीफोनिक सूचना के बाद मुखिया प्रेमशीला देवी के शिक्षक पति दौड़े-दौड़े पहुंचे और बताया कि मुखिया कि तबीयत ठीक नहीं है. उन्होंने बताया कि यहां जिन कर्मियों को बैठना है वह नहीं आते, जबकि कई बार पत्राचार भी किया गया है.
उन्होंने बताया कि पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार तो हो गया, लेकिन इसके बाहरी हिस्से को ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है और यहां जानवर बांधा जाता है. साथ ही चाहरदीवारी नहीं रहने से भवन में रखा सामान सुरक्षित नहीं है. भवन में आगे बढ़ने पर एक कमरे में लेखापाल अनिता कुमारी व डाटा ऑपरेटर कुमारी कल्पना बैठ आपस में बात कर रही थीं.
पूछने पर बताया कि यहां फिलवक्त कोई काम नहीं है इस वजह से बैठे हैं. इसी बीच भवन के ऊपरी तल्ले पर धूप खा रहे प्रखंड परियोजना प्रबंधक विकास कुमार को जब प्रभात खबर के प्रतिनिधि के आने की सूचना मिली तो वे भागे-भागे कुछ कर्मियों के साथ नीचे आये और प्रतिनिधि को अपने कक्ष में ले गये.
पूछने पर जानकारी दी कि धनरूआ प्रखंड के गोविंदपुर, सोनमई, धनरूआ, विजयपुरा एवं कोसुत पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो रहा है. सांडा पंचायत के संबंध में उन्होंने बताया कि आरटीपीएस काउंटर 15 दिनों में कार्य करना शुरू कर देगा. हालांकि, उन्होंने इसमें भी उम्मीद जतायी.
उन्होंने बताया कि न्याय मित्र शत्रुघ्न प्रसाद, कचहरी सचिव नीरज कुमार नियमित आते हैं. हालांकि, उस वक्त वह दोनों वहां मौजूद नहीं थे. उन्होंने बताया कि मेरे अलावा प्रखंड एकाउंट फेसलेटर मो सद्धाब आलम, प्रखंड सुपरवाइजर दिनकर कुमार, लेखापाल अनिता कुमारी व डाटा इंट्री ऑपरेटर कुमारी कल्पना की पदस्थापना पंचायत सरकार भवन में है.
उन्होंने अफसोस जताया कि यहां किसान सलाहकार, आवास सहायक, रोजगार सेवक व पंचायत सेवक को आवश्यक रूप से बैठना है, लेकिन वे कभी नहीं आते. बगल के कमरे में डब्बे में बंद कुछ कंप्यूटर सेट रखे होने की बाबत उन्होंने बतायी कि अभी हाल में ही आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें