23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कचरा ट्रांसफर स्टेशन का मॉडल तैयार

पटना : नगर निगम के चारों अंचलों से कचरा कलेक्शन होने के बाद सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंट पर कचरा गिराया जाता है. यहां से कचरा को रोजाना बैरिया स्थित डंपिंग यार्ड पहुंचाया जाता है, लेकिन सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंट से रोजाना शत प्रतिशत कचरे का उठाव नहीं हो रहा है. सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंट के चारों ओर गंदगी […]

पटना : नगर निगम के चारों अंचलों से कचरा कलेक्शन होने के बाद सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंट पर कचरा गिराया जाता है. यहां से कचरा को रोजाना बैरिया स्थित डंपिंग यार्ड पहुंचाया जाता है, लेकिन सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंट से रोजाना शत प्रतिशत कचरे का उठाव नहीं हो रहा है. सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंट के चारों ओर गंदगी बिखरी रहती है और आसपास रहने वाले लोगों को कचरे की बदबू से परेशानी झेलनी पड़ रही है.
इस परेशानी को देखते हुए निगम प्रशासन ने अत्याधुनिक कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाने का निर्णय लिया और ट्रांसफर स्टेशन को बनाने की जिम्मेदारी रिसाइकलिंग प्लांट लगाने वाली एजेंसी एजी डॉट्स को दी गयी. एजेंसी ने ट्रांसफर स्टेशन का मॉडल तैयार कर लिया है. नगर आयुक्त की स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इस ट्रांसफर स्टेशन को बनाने में निगम को एक रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है. इसका निर्माण रिसाइकलिंग प्लांट लगाने वाली एजेंसी मुफ्त में करेगी.
वर्तमान में नूतन राजधानी अंचल,
बांकीपुर अंचल, कंकड़बाग अंचल और पटना सिटी अंचल में बने सेकेंडरी कूड़ा प्वाइंटों पर कचरे का पहाड़ खड़ा है. लगातार शिकायतों और हो रही परेशानियों को देखते हुए समस्या के समाधान को लेकर अब नगर निगम के पाटलिपुत्र व अजीमाबाद अंचल सहित छह जगहों पर एक-एक ट्रांसफर स्टेशन बनाया जायेगा.
…ट्रांसफर स्टेशन के भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिंग तकनीक भी स्थापित की जायेगी, ताकि बारिश के पानी को संचित किया
जा सके.
कॉम्पेक्टर पार्क करने की जगह
भवन के छत पर सोलर प्लांट से बिजली उत्पादन
पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था
टॉयलेट की व्यवस्था
छोटे-छोटे फूलों की नर्सरी
सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन
नर्सरी से पौधा बेचने की व्यवस्था
राजधानी में वायु में धुल-कण की मात्रा काफी बढ़ गयी है. इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. वायु प्रदूषण की रोकथाम को लेकर निगम प्रशासन ने कवायद शुरू करते हुए सड़कों को पानी से धुलाई करना शुरू कर दिया है. उप नगर आयुक्त (सफाई) विशाल आनंद ने गुरुवार को चारों अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में मुख्य व प्रधान सड़कों को रोजाना पानी से धुलाई व पानी के छिड़काव सुनिश्चित करें.
75 वार्ड सफाई निरीक्षकों को दी जायेगी मोटरसाइकिल : निगम प्रशासन ने वार्ड सफाई निरीक्षकों के लिए मोटरसाइकिल खरीद करने के लिए टेंडर निकाल दिया है. उप नगर आयुक्त(सफाई) विशाल आनंद ने बताया कि सफाई को लेकर कई कदम उठाये गये हैं, ताकि शहर में गंदगी नहीं दिखे. व्यवस्था प्रभावी बनाने को 75 मोटरसाइकिल खरीदी जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें