Advertisement
पटना : एक अक्तूबर से मिलेगा आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं को बढ़ा हुआ मानदेय
प्रदेश की एक लाख 61 हजार सेविका-सहायिकाओं को मिलेगा लाभ पटना : आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं को बढ़ा हुआ मानदेय पहली अक्तूबर के प्रभाव से मिलेगा. सरकार ने आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के मौजूदा मानदेय में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. सामान्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैनात सेविकाओं को तीन हजार की जगह अब साढ़े […]
प्रदेश की एक लाख 61 हजार सेविका-सहायिकाओं को मिलेगा लाभ
पटना : आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं को बढ़ा हुआ मानदेय पहली अक्तूबर के प्रभाव से मिलेगा. सरकार ने आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के मौजूदा मानदेय में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है.
सामान्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैनात सेविकाओं को तीन हजार की जगह अब साढ़े चार हजार, मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैनात सेविकाओं को 2250 की जगह अब 3500 रुपये मानदेय के रूप में मिलेंगे. इसके अलावा सहायिकाओं को 1500 की जगह अब 2250 रुपये दिये जायेंगे. इस संबंध में राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है.
सरकार के इस फैसले का लाभ सीधे तौर पर प्रदेश की एक लाख 61 हजार सेविका-सहायिकाओं को मिलेगा. प्रदेश में एक लाख सात हजार 603 सामान्य आंगनबाड़ी और सात हजार 115 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत हैं. हालांकि, वर्तमान में करीब 92 हजार केंद्र ही सक्रिय हैं. इन केंद्रों में तैनात सेविकाओं और सहायिकाओं की कुल संख्या करीब 1,61,000 है.
मानदेय बढ़ने का सीधा लाभ प्रदेश की इन सहायिकाओं और सेविकाओं को मिलेगा. खास बात यह है कि नियमित एवं सुचारु रूप से केंद्रों का संचालन करने पर सहायिका को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि के रूप में ढाई सौ रुपये प्रति माह दिये जायेंगे. इस बढ़ोतरी से राज्य के खजाने पर 55 करोड़ 58 लाख तीन हजार रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement