पटना : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने शनिवार को कहा कि 2019 के आम चुनावों में भाजपा को हराने के लिए वह बिहार में वाम दलों और कांग्रेस एवं राजद जैसी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के महागठबंधन के पक्ष में हैं. भाकपा के प्रदेश सचिव सत्य नारायण सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी की मंशा ऐसे गठबंधन का हिस्सा बनने की है और इस मकसद के लिए एक जैसी सोच रखने वाली, धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक पार्टियों के साथ बातचीत करने के लिए एक समिति गठित की है.
प्रदेश भाकपा की तीन दिवसीय बैठक के समापन के बाद उन्होंने कहा, “हम, वाम दलों ने बिहार में (2019 लोकसभा चुनावों के लिए) हमारे चुनावी गठबंधन पर अंतिम फैसला ले लिया है. वाम एकता में कोई समस्या या विवाद नहीं है.” सिंह ने कहा, “लेकिन पार्टी को लगता है कि भाजपा को हराने के लिए एक बड़े वाम और धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक मोर्चे की जरूरत है. हमारा विचार है कि वाम दलों को राजद व कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लेना चाहिए.”