Advertisement
पटना : नौ घंटे तक लेट चल रहीं ट्रेनें, प्लेटफॉर्म पर ठिठुरे यात्री
डिग्री तापमान में रात में ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों में दिखा काफी आक्रोश पटना : सर्द हवाओं व कड़ाके की सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. ऐसे में रात के समय ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों की परेशानी और बढ़ा रही है. हालत यह है कि ठंड में पटना जंक्शन से आने-जाने वाली ट्रेनें आठ […]
डिग्री तापमान में रात में ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों में दिखा काफी आक्रोश
पटना : सर्द हवाओं व कड़ाके की सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. ऐसे में रात के समय ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों की परेशानी और बढ़ा रही है.
हालत यह है कि ठंड में पटना जंक्शन से आने-जाने वाली ट्रेनें आठ से नौ घंटे तक देरी से चल रही हैं. गुरुवार को सबसे अधिक परेशानी 18625 पूर्णिया हटिया एक्सप्रेस व 15646 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक के यात्रियों के साथ हुई. क्योंकि ये दोनों ही ट्रेन आठ से नौ घंटे देरी से रवाना हुई. ऐसे में पूर्णिया तक की यात्रा करने वाले यात्री अधिक परेशान दिखे.
ठंड में प्लेटफॉर्म पर इंतजार : 8.2 डिग्री तापमान में ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों में काफी आक्रोश देखने को मिली. यह ट्रेन रात 9 बजे पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 से रवाना हुई. ऐसे में यात्री काफी परेशान हुए. यात्रियों का कहना था कि सुबह 11:15 बजे खुलने वाली यह ट्रेन रात को नौ बजे खुली. भीषण ठंड में सबसे अधिक बुजुर्ग मरीजों को परेशानी हुई. यात्री कभी प्लेटफॉर्म नंबर 10 तो कभी करबिगहिया परिसर में घूम कर अपना समय बीता रहे थे. इतना ही नहीं कुछ यात्री मेन रोड के उस पार चाय व होटल के पास खड़े होकर आग तापते हुए नजर आये.
पंजाब मेल व गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द
गुरुवार को पंजाब मेल और गरीब रथ एक्सप्रेस के यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. क्योंकि इन दोनों ट्रेन को अचानक रद्द कर दी गयी. ऐसे में सुबह कड़ाके की ठंड में पंजाब मेल 3:30 बजे सफर करने पहुंचे यात्रियों को जब ट्रेन रद्द की सूचना मिल तो वह काफी नाराज हुए.
कौन-सी ट्रेन कितनी लेट: 18625 पूर्णिया हटिया एक्सप्रेस: सुबह 11:15 के बदले 9 घंटे देरी से खुली n 15646 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस: दोपहर 13:25 दोपहर के बदले 8 घंटे देरी खुली n 12628 हरिद्वार से हावड़ा जाने वाली उपासना एक्सप्रेस दोपहर 5:30 के साढ़े तीन घंटे देरी से आयी n 14056 दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली ब्रम्हपुत्रा मेल 14:30 के बदले तीन घंटे देरी से आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement