9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पीएमसीएच में हेपेटाइटिस व एचआइवी जांच की सुविधा बंद, लौट रहे हैं मरीज

पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हेपेटाइटिस बी, सी व सामान्य एचआइवी जांच की सुविधा बंद हो गयी है. हालत यह है कि पैथोलॉजी से बिना जांच कराये मरीजों को लौटना पड़ रहा है. पिछले 10 दिनों से पैथोलॉजी में एक भी संदिग्ध मरीज की जांच नहीं हुई है. वहीं, जो मरीज बाहर से […]

पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हेपेटाइटिस बी, सी व सामान्य एचआइवी जांच की सुविधा बंद हो गयी है. हालत यह है कि पैथोलॉजी से बिना जांच कराये मरीजों को लौटना पड़ रहा है. पिछले 10 दिनों से पैथोलॉजी में एक भी संदिग्ध मरीज की जांच नहीं हुई है. वहीं, जो मरीज बाहर से जांच करा कर रिपोर्ट ला रहे हैं, उनकी जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लैब में हेपेटाइटिस बी एलायजा किट खत्म होने के कारण जांच बंद कर दी गयी है, जबकि पीएमसीएच में एचआइवी व हेपेटाइटिस की जांच नि:शुल्क होती है.
प्राइवेट रिपोर्ट देख इलाज कर रहे डॉक्टर : पीएमसीएच में हेपेटाइटिस बी, सी व एचआइवी के संदिग्ध मरीजों को ओपीडी व इमरजेंसी के डॉक्टर जांच कराने के लिए लिख रहे हैं. लेकिन जब मरीज पैथोलॉजी सेंटर जाते हैं, तो उनको किट खत्म होने की बात कह कर लौटा दिया जाता है. मजबूरी में मरीज निजी पैथोलॉजी सेंटर में अधिक राशि खर्च कर जांच कराते हैं. यह समस्या पिछले 10 दिनों से देखी जा रही है. वहीं, एआरटी सेंटर के सूत्रों ने बताया कि अस्पताल से आये कुल संदिग्ध में कई ऐसे मरीज हैं, जिनमें एचआइवी पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
रोजाना 300 से अधिक जांच हो रही है बाहर
पीएमसीएच में कुछ डॉक्टरों ने बताया कि पैथोलॉजी में जांच की रिपोर्ट तुरंत मिलने से मदद मिलती थी. मरीजों को तुरंत एआरटी सेंटर रेफर कर इलाज शुरू कराया जाता था. अभी 10 दिनों से मरीजों की रिपोर्ट नहीं आ रही है. ऐसे में एचआइवी व हेपेटाइटिस है या नहीं सही मायने में पहचान करने में परेशानी हो रही है. पैथोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने तुरंत किट उपलब्ध कराने की मांग अस्पताल प्रशासन से की है.
एक हजार किट की हुई थी खरीदारी : पीएमसीएच में जरूरी उपकरण की खरीदारी सिर्फ कागजों में ही चल रही है. माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अधिकारियों की मानें, तो उन्होंने अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी थी, लेकिन अभी खरीदारी नहीं हो पायी है. जानकारों की मानें, तो पांच महीने पहले एक हजार किट की खरीदारी की गयी थी. अब सभी किट खत्म हो गये हैं.
किट की खरीदारी की जा रही है. इसके लिए बीएमआइसीएल में प्रक्रिया अंतिम चरण में है. बहुत जल्द किट उपलब्ध हो जायेंगे और हेपेटाइटिस आदि की जांच, जो नहीं हो रही है, वह शुरू हो जायेगी.
-डॉ आरके जेमवार, उपाधीक्षक, पीएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें