14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अब भी खाली हाथ रही टीम

गंगा में गिरी स्कॉर्पियो की फिर से शुरू हुई तलाश गत 31 जुलाई को गंगा में गिर गयी थी गाड़ी पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 38 से बीते 31 जुलाई को गंगा में गिरी स्कॉर्पियो की तलाशी का काम गुरुवार से फिर आरंभ हो गया. एसडीआरएफ की टीम ने पाया संख्या […]

गंगा में गिरी स्कॉर्पियो की फिर से शुरू हुई तलाश
गत 31 जुलाई को गंगा में गिर गयी थी गाड़ी
पटना सिटी : महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 38 से बीते 31 जुलाई को गंगा में गिरी स्कॉर्पियो की तलाशी का काम गुरुवार से फिर आरंभ हो गया. एसडीआरएफ की टीम ने पाया संख्या 37 व 38 के बीच में सर्च आॅपरेशन चलाया. आॅपरेशन का नेतृत्व कर रहे एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि दो बोट से आठ जवान पाया के पास तलाशी का कार्य किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस दरम्यान उपलब्ध संसाधन में झग्गर व डीप ड्राइवर की मदद से गंगा में सर्च आॅपरेशन चलाया गया.
सब इंस्पेक्टर की मानें तो महात्मा गांधी सेतु को संजीवनी देने व सुपर स्ट्रक्चर को बदलने का कार्य
हाजीपुर की तरफ पश्चिमी लेन पर चल रहा है. जहां पर सर्च आॅपरेशन किया गया, वहां पर ही कार्य हो रहा है. इस परिस्थिति में सर्च आॅपरेशन में भी परेशानी हो रही थी, साथ ही डीप
ड्राइवर बीस से 25 फुट अंदर जाने के बाद भी पानी ठंडा रहने व करेंट होने के कारण कार्य नहीं कर पा रहे थे. हालांकि, टीम की ओर से शुक्रवार को भी स्काॅर्पियो की तलाश में सर्च आॅपरेशन चलाया जायेगा. एसडीओ राजेश रोशन ने बताया कि मिले आदेश के आलोक में सर्च आॅपरेशन आरंभ कर दिया गया है.
हालांकि, गुरुवार को कार्य आरंभ होने के उपरांत लापता आदर्श के परिजनों में भी उम्मीद जगी है. लापता आदर्श के पिता डॉ विपिन कुमार सिंह भी सर्च आॅपरेशन के दरम्यान गायघाट गंगा तट पर मौजूद थे.
क्या है मामला
दरअसल मामला यह है कि कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पीसी कॉलोनी कंकड़बाग निवासी सर्जिकल आइटम के कारोबारी डॉ विपिन कुमार सिंह का पंद्रह वर्षीय लापता पुत्र आदर्श स्कॉर्पियो लेकर निकला था. इसके बाद उसी दिन गंगा में स्काॅर्पियो अहले सुबह गिरी थी, जिससे परिजनों को आशंका है कि लापता आदर्श का ही स्काॅर्पियो होगा.
हालांकि, घटना के बाद लगातार बीस दिनों तक प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ, उत्तराखंड से आये एक्सपर्ट की टीम व नेवी की टीम ने सासेनार सिस्टम से गंगा में सर्च आॅपरेशन चलाया था. इस दरम्यान उफनती गंगा में टीम को कामयाबी नहीं मिली थी. गंगा के जलस्तर में आयी कमी के उपरांत पिता की ओर से उच्चधिकारियों को किये गये आग्रह के बाद फिर से सर्च आॅपरेशन आरंभ हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें