11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आदिवासियों के लिए बनेंगे 11 नये विद्यालय : सुशील मोदी

पटना : बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित ‘वनवासी कल्याण आश्रम’ के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आदिवासी छात्र-छात्राओं के लिए पूर्व से संचालित 20 आवासीय विद्यालयों के अलावा 383.73 करोड़ की लागत से 11 नये आवासीय विद्यालय बनाये जायेंगे. सात छात्रावासों के अलावा […]

पटना : बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में आयोजित ‘वनवासी कल्याण आश्रम’ के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आदिवासी छात्र-छात्राओं के लिए पूर्व से संचालित 20 आवासीय विद्यालयों के अलावा 383.73 करोड़ की लागत से 11 नये आवासीय विद्यालय बनाये जायेंगे. सात छात्रावासों के अलावा 13.72 करोड़ की लागत से आदिवासी छात्रों के लिए पांच नये छात्रावास के निर्माण का निर्णय लिया गया है.
थरूहट क्षेत्र विकास योजना के तहत विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन पर अब तक 35.77 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं तथा 2018-19 के लिए 27.61 करोड़ के प्रावधान के साथ पांच नये आवासीय विद्यालय की स्वीकृति दी गयी है. पश्चिम चंपारण के थरूहट और जमुई में 34.83 करोड़ की लागत से एकलव्य मॉडल स्कूल खोला जायेगा.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत बीपीएससी पीटी उत्तीर्ण एसटी समुदाय के 11 और यूपीएससी पीटी उत्तीर्ण दो छात्रों को आर्थिक सहायता दी गयी है.
मेधावृत्ति योजना के तहत कुल 7,440 एसटी मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों को 10 हजार, द्वितीय श्रेणी को 8 हजार, इंटर प्रथम श्रेणी को 15 हजार व द्वितीय श्रेणी को 10 हजार रुपये दिये गये हैं. छात्रावास अनुदान योजना के तहत कल्याण छात्रावास में रहने वाले 580 आदिवासी छात्र-छात्राओं को प्रति महीने 1-1 हजार रुपये तथा 15 किलो अनाज की आपूर्ति की गयी है.
उन्होंने कहा कि झारखंड के अलग होने के बाद 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में आदिवासियों की संख्या 13.36 लाख हैं, जो राज्य की कुल आबादी का मात्र 1.28 प्रतिशत है. पूरे देश में इनकी आबादी करीब 11 करोड़ हैं. इतनी बड़ी आबादी अगर समाज की मुख्यधारा से अलग और विकास से वंचित रहेगी, तो देश आगे नहीं बढ़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें