21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : कोचिंग से लौट रहे दो छात्रों को ट्रक ने रौंदा, एक मरा

ग्रामीणों ने जाम कर हाइवा को किया आग के हवाले मसौढ़ी : पटना-गया मुख्य मार्ग एसएच-1 के गौरीचक थाना स्थित मुसनापर गांव के पास मंगलवार की सुबह अनियंत्रित हाइवा (ट्रक) ने साइकिल से कोचिंग कर घर लौट रहे दो छात्रों को रौंद डाला. हादसे में एक की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि उसका […]

ग्रामीणों ने जाम कर हाइवा को किया आग के हवाले
मसौढ़ी : पटना-गया मुख्य मार्ग एसएच-1 के गौरीचक थाना स्थित मुसनापर गांव के पास मंगलवार की सुबह अनियंत्रित हाइवा (ट्रक) ने साइकिल से कोचिंग कर घर लौट रहे दो छात्रों को रौंद डाला. हादसे में एक की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि उसका सहपाठी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
इधर, घटना के बाद हाइवा चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने जख्मी छात्र को आनन-फानन में गंभीर स्थिति में पटना भेज दिया. इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में जहां हाइवा में आग लगा दी. वहीं, ग्रामीणों ने घटना स्थल पर ही जमकर हंगामा करते हुए पटना-गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा व फरार चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. बाद में गौरीचक पुलिस व स्थानीय मुखिया पति द्वारिक पासवान के अथक प्रयास के बाद करीब दो घंटे बाद दोपहर साढ़े ग्यारह बजे जाम समाप्त हो पाया और पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में मृतक के पिता सह मुसनापर निवासी बिरल बिंद ने हाइवा के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. गौरीचक थाना के मुसनापर निवासी विरल विंद का पुत्र रामाधीन उर्फ मुन्ना (18) व गांंव के ही शशि विंद का पुत्र सूरज कुमार (18) प्रतिदिन की तरह साइकिल से मंगलवार की सुबह बेलदारीचक स्थित कोचिंग पढ़ने के लिए निकले थे.
दोनों धनरूआ के वीर हाइस्कूल में इंटर के छात्र हैं. बताया जाता है कि कोचिंग कर वापस घर लौटने के क्रम में मुसनापर के स्थित निर्माणरत डुमरी-दनियावां रेल लाइन के कैंप कार्यालय के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने उनकी साइकिल में सामने से टक्कर मार दिया. हादसे में दोनों सड़क किनारे जख्मी होकर गिर पड़े. मुन्ना की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि सूरज जख्मी होकर बेहोश हो गया. गौरीचक थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी ने बताया कि पीड़ित परिवार को स्थानीय मुखिया प्रमिला देवी के तरफ से कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार एवं पुनपुन बीडीओ की ओर से तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की राशि दी गयी .
मृतक अपने मां बाप की इकलौती संतान था
मृतक रामाधीन उर्फ मुन्ना अपने मां बाप का इकलौता संतान था. मृतक के पिता राजमिस्त्री का काम करता है और इससे उसके परिजनों का भरण पोषण होता है. इकलौते संतान की मौत की खबर पाकर उसके घर में कोहराम मच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें