Advertisement
फुलवारीशरीफ : स्कॉर्पियो सीख रही युवती ने नियंत्रण खोया, एक ही परिवार के पांच लोगों को रौंदा, महिला व बच्ची की मौत
चार घंटे तक चला हंगामा, मुआवजे का हुआ एलान फुलवारीशरीफ : रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के नयाचक में परती जमीन में स्कॉर्पियो चलाना सीख रही युवती ने अचानक नियंत्रण खो दिया और जमीन किनारे धूप सेंक रहे एक ही परिवार के पांच लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी. दुर्घटना में 60 वर्षीया महिला मीना देवी व […]
चार घंटे तक चला हंगामा, मुआवजे का हुआ एलान
फुलवारीशरीफ : रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के नयाचक में परती जमीन में स्कॉर्पियो चलाना सीख रही युवती ने अचानक नियंत्रण खो दिया और जमीन किनारे धूप सेंक रहे एक ही परिवार के पांच लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी. दुर्घटना में 60 वर्षीया महिला मीना देवी व उसकी दो साल की नतिनी सपना की मौत हो गयी.
जबकि, गंभीर हालत में महिला की 25 साल की बेटी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. स्कॉर्पियो चला रही युवती के साथ उसका भाई भी था. लोगों की मानें तो दुर्घटना के बाद बगल के ही गांव की रहनेवाली युवती ने ही अपने परिजनों व स्थानीय थाने को सूचना दी. जब तक लोगों की भीड़ जुटती तब तक दोनों भाई-बहन भाग निकले. पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया.
– कई थानों की पुलिस पहुंची : गोपालपुर, परसा बाजार,
पत्रकार नगर समेत कई थाने की पुलिस पहुंची और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से लोगों को शांत कराने में जुट गयी. डोमन मिस्त्री को घटना के बाद मानो काठ मार गया था. उनके मुंह से बोल नहीं फूट रहे थे. देर शाम तक घटना स्थल पर एसडीओ व सीओ पहुंचे और मुआवजेे की घोषणा की. इधर लोगों का हंगामा भी जारी रहा.
धूप सेंकने के दौरान हुआ हादसा
गुस्साए लोगों ने चार घंटे तक हंगामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को नहीं ले जाने दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. हालात पर नियंत्रण करने के लिए मौके पर आसपास के कई थानों की पुलिस पहुंची और करीब पांच घंटे बाद प्रशासन ने चार लाख मुआवजा देने की घोषणा की, तब लोग शांत हुए. मृतका के पति डोमन मिस्त्री बढ़ई का काम करते हैं और अपने बेटी दामाद और परिवार के लोगों के साथ नयाचक में ही रहते हैं.
डोमन मिस्त्री मूल रूप से जहानाबाद के घोसी थाने के चिरी डुमरी गांव के रहनेवाले हैं. हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जाता है सोमवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पश्चिमी नयाचक में रहनेवाले डोमन मिस्त्री की पत्नी साठ वर्षीया मीना देवी, अपनी बहू गुड़िया देवी, 25 वर्षीया बेटी रूबी देवी और दो साल की नतिनी सपना सहित अन्य के साथ घर के नजदीक ही खाली पड़ी परती जमीन में धूप सेंकने बैठी थी. इसी बीच यह हादसा हो गया.
– बहन व भाई पर गैर इरादतन हत्या का मामला होगा दर्ज : स्कॉर्पियो कछुआरा गांव निवासी रामचंद्र राय उर्फ कारू की बतायी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि रामचंद्र राय का बेटा अपनी बहन को स्कॉर्पियो चलाना सीखा रहा था. थानेदार सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि उजले रंग की स्काॅर्पियो का सत्यापन किया जा रहा है. वाहन चलाने वाली युवती और साथ रहे युवक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या मामला दर्ज होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement