पटना : सीवान जिले के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से जदयू के विधायक श्याम बहादुर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. श्याम बहादुर सिंह सीवान जिले के पचरूखी में सरकारी जमीन की नीलामी होने और इसका विरोध करनेवाले ग्रामीणों पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से नाराज हैं. बताया जाता है कि रविवार की देर रात को वह इस्तीफे लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पहुंचे. हालांकि, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पटना में नहीं रहने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो सकी.
इस्तीफे के संबंध में उन्होंने प्रभात खबर को बताया कि ग्रामीणों ने कोर्ट और अन्य सरकारी भवन के लिए अपनी जमीन दी थी. अब उस जमीन को भू-माफियाओं ने नीलामी के माध्यम से खरीद लिया है. इसका विरोध करने पर उनके समेत सौ से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विधायक ने कहा कि सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष के पटना आने पर उन्हें हाथों-हाथ अपना इस्तीफा वह सौंप देंगे. सरकार की ओर से पहल किये जाने पर इस्तीफा वापस लेने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह भविष्य की बात है, जब सरकार ऐसा कुछ करेगी, तब देखा जायेगा. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि वह किसी और पार्टी में नहीं जायेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उन्हें भरोसा है. नीतीश कुमार गरीबों पर हुए मुकदमा अगर खत्म करवाते हैं, तो वो अपना इस्तीफा वापस ले सकते हैं.
अक्सर चर्चा में रहते हैं रंगीले मिजाज के श्याम बहादुर सिंह
सिंह सीवान जिले के बड़हरिया के विधायक श्याम बहादुर सिंह रंगीले मिजाज को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. बार बालाओं के साथ डांस करने को लेकर अक्सर वह चर्चा में रहते हैं. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव समेत विरोधियों पर अपनी टिप्पणी से भी वह खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. विश्वकर्मा जयंती पर शस्त्र पूजन करने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा चुकी हैं.