10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : रिटायर्ड पेशकार के यहां छापे करोड़ों रुपये की संपत्ति मिली

रात करीब दस बजे तक चली कार्रवाई पत्नी और पुत्रवधू के नाम मिले दोमंजिले मकानों में रह रहे हैं दस किरायेदार पटना : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को जिला निबंधन कार्यालय पटना के रिटायर्ड पेशकार देवेंद्र प्रसाद सिंह के पटना और वैशाली जिले में चार ठिकानों पर छापेमारी की. रात करीब दस […]

रात करीब दस बजे तक चली कार्रवाई
पत्नी और पुत्रवधू के नाम मिले दोमंजिले मकानों में रह रहे हैं दस किरायेदार
पटना : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को जिला निबंधन कार्यालय पटना के रिटायर्ड पेशकार देवेंद्र प्रसाद सिंह के पटना और वैशाली जिले में चार ठिकानों पर छापेमारी की. रात करीब दस बजे तक चली कार्रवाई में करीब दो करोड़ की चल- अचल संपत्ति मिली है. यह संपत्ति उसने सरकारी सेवा में रहते हुए अर्जित की थी.
विष्णु एन्क्लेव फ्लैट नंबर 104, गली नंबर एक सालिमपुर अहरा पटना निवासी देवेंद्र प्रसाद सिंह के खिलाफ 19 दिसंबर को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एसपी अमजद अली ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराया था. डीएसपी महेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में चार टीमों ने छापेमारी की . फ्लैट नंबर 104 में छापेमारी के दौरान 66 ग्राम सोने गहने बरामद हुई. देवेंद्र का थाना पीरबहोर के मोहल्ला खजांची रोड में 816.6 वर्ग फीट में दो मंजिला मकान मिला है.
यह उसकी पत्नी जनक दुलारी देवी के नाम है. आलम गंज थाना के मौजा संदलपुर में 1745 वर्ग फुट में दो मंजिला मकान बनाया है. यह पुत्रवधू निकी सिंह पत्नी राकेश कुमार के नाम है. दोनों मकानों में दस किरायेदार रह रहे हैं. इनसे हजारों रुपये प्रतिमाह किराया आता है. वैशाली के थाना महुआ के कन्हौली धनराज स्थित पैतृक आवास में छापेमारी के दौरान करीब साढ़े तीन लाख की नकदी बरामद हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें