Advertisement
मौसम का बदलता मिजाज दलहनी फसलों के लिए रामबाण
मोकामा : मौसम का बदलता मिजाज टाल की दलहनी फसलों के लिये रामबाण है. चक्रवाती तूफान के असर से हुई हल्की बूंदाबांदी का फसलों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. किसानों की मानें तो अगहन मास की अल्प बारिश फसल के लिए अमृत के समान है. इससे उपज में बेहतर परिणाम आने की उम्मीद है. नमी […]
मोकामा : मौसम का बदलता मिजाज टाल की दलहनी फसलों के लिये रामबाण है. चक्रवाती तूफान के असर से हुई हल्की बूंदाबांदी का फसलों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. किसानों की मानें तो अगहन मास की अल्प बारिश फसल के लिए अमृत के समान है. इससे उपज में बेहतर परिणाम आने की उम्मीद है.
नमी का अभाव व कीड़ाखोरी की मार झेल रहे दलहन उत्पादकों ने अचानक अनुकूल मौसम से राहत की सांस ली है. बूदांबांदी के बाद तापमान में गिरावट व हल्की धूप से दलहनी पौधे कम समय में काफी विकसित हो सकेंगे. इस वर्ष बाढ़ का पानी टाल इलाके के आंशिक भू-भागों में ही पहुंच सका. इससे खेतों में नमी का अभाव था. वहीं तापमान अधिक होने से कीड़े का प्रकोप बढ़ गया था.
ठंड में इजाफा से कीड़ाखोरी पर अंकुश लग सकेगा. टाल की दलहनी फसलों में फूल व फलियां निकलने वाली हैं. ऐसे हालात में अनुकूल मौसम नहीं रहने से किसान चितिंत हो रहे थे. फसल को बचाने के लिए बार–बार महंगी दवाओं का छिड़काव करना पड़ रहा था. किसान सलाहकार संदीप कुमार ने बताया कि फिलहाल मौसम दलहनी फसलों के लिए अनुकूल है.
इससे किसानों को दोहरा लाभ मिलेगा. केवल आलू की खेती करने वाले किसानों को सतर्क रहने की जरूरत है. त्रिमुहान के सरपंच गणेश राम ने बताया कि टाल के अधिकतर किसानों ने दलहन की खेती की है. इस बार खेतों में नमी नहीं रहने को लेकर किसानों ने पटवन कर दोबारा बुआई की थी.इसी तरह मौसम अनुकूल बना रहा तो बुआई पर दोहरे खर्च की क्षतिपूर्ति भी हो सकती है.
मोकामा टाल के किसान दलहन पर हैं निर्भर
मोकामा टाल का रकबा 110 हजार हेक्टयर में फैला है. इसमें फतुहा से लेकर बड़हिया तक का टाल इलाका शामिल है. दाल का कटोरा कहा जाने वाले टाल इलाके की 70 फीसदी खेतों में दलहन का उत्पादन होता है. इसमें सर्वाधिक मसूर की खेती की जाती है. कमोवेश चना व मटर की फसलें भी लगायी जाती हैं. अधिकारियों का कहना है कि टाल की खेती के विकास पर सरकार का खास ध्यान है. किसानों को पटवन, बीज व कीटनाशक दवाओं पर अनुदान का लाभ दिया जा रहा है. वहीं, कृषि विशेषज्ञ टाल इलाके का दौरा कर किसानों को खेती की सलाह दे रहे हैं. टाल में जल प्रबंधन की व्यवस्था को लेकर जांच टीम गठित की गयी है.
आद्रर्ता दलहनी फसलों के लिए फायदेमंद
मौसम में आद्रर्ता दलहनी फसलों के लिए फायदेमंद है. इससे गेहूं व तेलहनी फसलों पर को भी लाभ पहुंचा है.
रवींद्र कुमार सिंह, बीएओ मोकामा
हल्की बारिश फसलों के लिए लाभदायक
टाल की अधिकतर दलहनी फसलों में फूल निकलने वाले हैं. ऐसे में हल्की बारिश फसलों के लिए लाभदायक साबित हुआ है.
डॉ ब्रजेश पटेल, कृषि वैज्ञानिक, बाढ़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement