11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM नीतीश शुक्रवार को जायेंगे दिल्ली, तेज हुई सियासत

पटना : एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार शुक्रवार को दिल्ली जायेंगे. दिल्ली में वह पार्टी नेताओं से मुलाकात कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर दिल्ली में हैं. इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी समेत पार्टी के […]

पटना : एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार शुक्रवार को दिल्ली जायेंगे. दिल्ली में वह पार्टी नेताओं से मुलाकात कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर दिल्ली में हैं. इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी समेत पार्टी के अन्य नेताओं को भी दिल्ली में रहने के निर्देश दिये जाने की सूचना है. उम्मीद जतायी जा रही है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत कर सकते हैं. विदित हो कि भाजपा और जदयू के बीच बराबर-बराबर सीटों को लेकर सहमति बन चुकी है. वहीं, रालोसपा के अलग होने के बाद बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम सहमति से पहले सीटों की संख्या पर बातचीत संभव है. साथ ही जदयू और भाजपा के सीटों को चिह्नित करने पर भी सहमति बनाने पर बात हो सकती है.

https://t.co/sFsXtjUZtH

वहीं, महागठबंधन ने सहयोगी दलों को लेकर 20 दिसंबर, गुरुवार को दिल्ली में बैठक बुलायी है. संभावना जतायी जा रही है कि एनडीए से अलग हुए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी महागठबंधन की बैठक में भाग ले सकते हैं. इधर, एनडीए में सीट शेयरिंग पर अंतिम निर्णय से पहले भी सहयोगी दल सम्मानजनक सीट शेयरिंग को लेकर भाजपा पर दबाव बनाने लगे हैं.

ज्ञात हो कि मंगलवार को सीट शेयरिंग के फैसले में देरी होने से लोजपा के संसदीय दल के नेता चिराग पासवान ने चिंता जाहिर करते हुए ट्वीट कर कहा था कि ‘टीडीपी और रालोसपा के एनडीए से अलग होने के बाद पार्टी नाजुक मोड़ से गुजर रहा है. ऐसे समय में भाजपानीत गठबंधन में फिलहाल बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मान पूर्वक तरीके से दूर करे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें