17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा : इलाहाबाद बैंक के खाताधारकों के उड़ाये हजारों रुपये

फतुहा : मछरियावां गांव स्थित इलाहाबाद बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर डिवाइस पर अंगूठे लगा कई लोगों के खाते से हजारों रुपये एक ही टैरिफ नंबर से निकाल लिये गये हैं. पीड़ितों में मालबीघा गांव के अशोक राय के खाते से तीन बार में तीस हजार रुपये व इसी गांव के महावीर राय की […]

फतुहा : मछरियावां गांव स्थित इलाहाबाद बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर डिवाइस पर अंगूठे लगा कई लोगों के खाते से हजारों रुपये एक ही टैरिफ नंबर से निकाल लिये गये हैं. पीड़ितों में मालबीघा गांव के अशोक राय के खाते से तीन बार में तीस हजार रुपये व इसी गांव के महावीर राय की विधवा पानो देवी के खाते से तीन हजार रुपये ठगों ने निकाल लिये.
इतना ही नहीं गांव के अन्य महिलाओं के भी खाते से पैसे एक ही टैरिफ नंबर का प्रयोग कर पैसे निकाले गये हैं. इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक मलय शंकर नारायण ने बताया कि मालबीघा गांव के कई लोगों को ठगों द्वारा आधार कार्ड के जरिये उनके खाते से पैसे निकाले गये हैं, जिसकी शाखा के मुख्यालय में जांच के लिए भेजा गया है.
पिन नंबर पूछ 66 हजार निकाले
बख्तियारपुर : जालसाजों ने सालिमपुर थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव के अभिषेक कुमार से खाता संख्या व पिन नंबर पूछकर 66,300 रुपये निकाल लिये.
अभिषेक ने ऑन लाइन शर्ट की खरीदारी की थी, लेकिन ऑनलाइन मंगायी गयी शर्ट बड़ा निकल गया. जब उसने शर्ट लौटने के लिए कंपनी से संपर्क किया तो उससे पैसा लौटने के लिए खाता नंबर व डेबिट कार्ड नंबर कि मांग की गयी. अभिषेक ने अपने पिता गजेंद्र सिंह का एकाउंट नंबर व डेबिट नंबर भेज दिया.
जालसाजों ने खाते से 75 हजार उड़ाये : मसौढ़ी. थाना के काश्मीरगंज मोहल्ला निवासी नितिन विवेक के मसौढ़ी एक्सिस बैंक शाखा के खाते से जालसाजों ने पेटियम के जरिये 75 हजार रुपये की निकासी कर ली.
इसकी जानकारी नितिन विवेक को 14 दिसंबर को तब हुई जब उसके सेलफोन पर रुपये निकासी का मैसेज आया. इस संबंध में नितिन विवेक ने अज्ञात के खिलाफ बुधवार को मसौढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें