Advertisement
मोकामा : राजेंद्र सेतु से एनएच 31 तक छह घंटे लगा रहा जाम
सेतु के दोनों ओर 10 किमी तक वाहनों की कतार लगी रही मोकामा : राजेंद्र सेतु से एनएच 31 तक रविवार को सुबह छह बजे से छह घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. स्थानीय पुलिस को जाम हटाने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा. मिली जानकारी के मुताबिक सेतु पर दो वाहनों का […]
सेतु के दोनों ओर 10 किमी तक वाहनों की कतार लगी रही
मोकामा : राजेंद्र सेतु से एनएच 31 तक रविवार को सुबह छह बजे से छह घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. स्थानीय पुलिस को जाम हटाने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा. मिली जानकारी के मुताबिक सेतु पर दो वाहनों का ब्रेक डाउन हो गया. इधर, मोकामा बाईपास में भी एक लेन पर बस तो दूसरी लेन पर एक ट्रक में तकनीकी खामी आ गयी. इस वजह से वाहनों को वनवे पार कराना भी मुश्किल हो गया.
खराब पड़े वाहनों को हटाने पर दोपहर बाद लोगों को जाम से थोड़ी राहत मिली. इस बीच राजेंद्र सेतु के दोनों ओर तकरीबन 10 किमी तक छोटे-बड़े वाहनों की कतार लगी रही. भीषण जाम में दर्जनों एंबुलेंस भी फंसे रहे. वनवे परिचालन शुरू होने पर पुलिस ने पहले एंबुलेंस को जाम से बाहर निकलवाया. इस संबंध में पुलिसकर्मियों ने बताया कि जेपी सेतु पर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक के बाद राजेंद्र सेतु पर जाम की स्थिति बन रही है. उत्तरी बिहार जाने वाले भारी वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement