21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला आज से, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव करेंगे उद्घाटन, जुटेंगे श्रद्धालु

जिला पदाधिकारी समेत अन्य तमाम पदाधिकारी रहेंगे मौजूद मसौढ़ी : एक माह तक चलने वाले पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पौष खरमास पितृपक्ष मेले का उद्घाटन सोमवार की शाम चार बजे केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव करेंगे. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी व जिले के कई पदाधिकारियों के साथ अनुमंडल के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इसे […]

जिला पदाधिकारी समेत अन्य तमाम पदाधिकारी रहेंगे मौजूद
मसौढ़ी : एक माह तक चलने वाले पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पौष खरमास पितृपक्ष मेले का उद्घाटन सोमवार की शाम चार बजे केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव करेंगे. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी व जिले के कई पदाधिकारियों के साथ अनुमंडल के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सारी तैयारी पूरी कर ली है.
गौरतलब है कि वर्ष में दो बार पुनपुन नदी घाट पर पितृ पक्ष मेले का आयोजन होता है. पहला आश्विन माह में पंद्रह दिनों के लिए, जबकि पौष में एक माह तक पितृपक्ष मेला पुनपुन नदी घाट पर लगता है. मेले में नेपाल व भूटान समेत देश के विभिन्न राज्यों से हजारों श्रद्धालु पुनपुन पहुंच पहला पिंडदान पुनपुन नदी घाट पर करते हैं. इसके बाद गया के लिए प्रस्थान कर जाते हैं.
सोमवार से आयोजित अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले की तैयारी को लेकर एसडीओ संजय कुमार पुनपुन पहुंच तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि अनुमंडल के तीनों प्रखंडों के सभी पदाधिकारियों की तैनाती मेला स्थल से लेकर मेले के आसपास की गयी है. मेला परिसर में सीसीटीवी लगाया गया है. साथ ही सुरक्षा की हर व्यवस्था की गयी है. एसडीओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम के अलावा अन्य संबंधित विभाग के लोग मेले में तैनात रहेंगे. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ नेपाल से कुछ श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू भी हो गया है.
क्या है मान्यता
पंडा समिति के अध्यक्ष सुदामा पांडेय ने बताया कि पुनपुन पिंडदान का लंबा इतिहास रहा है. मान्यता है कि भगवान राम ने पुनपुन नदी घाट पर पिंडदान किया था. यही कारण है कि गया से पहले श्रद्धालु पुनपुन में पहला पिंडदान करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें