पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव नेट्वीट कर भाजपा पर तीखा हमला बोलाहै.तेजस्वी ने कहा कि भाजपा का एक ही मकसद है. सामंती राजा की तरह राज करो, सबको गुलाम बना कर रखो. विरोधियों को प्रताड़ित करो और आरएसएस के मनुवादी एजेंडा को लागू करो. तेजस्वीने ट्वीट कर कहा कि 2019 में गलती से भी भाजपा की सरकार बनती है तो ये लोग बाबा साहेब के संविधान को समाप्त कर देंगे. राम की जगह मोदी का मंदिर बना देंगे.
भाजपा का एक ही मकसद है। सामंती राजा की तरह राज करो, सबको गुलाम बना कर रखो, विरोधियों को प्रताड़ित करो और आरएसएस के मनुवादी एजेंडा को लागू करो।
2019 में गलती से भी भाजपा की सरकार बनती है तो ये लोग बाबा साहेब के संविधान को समाप्त कर देंगे। राम की जगह मोदी का मंदिर बना देंगे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 15, 2018
अपने दूसरे ट्विट में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर चल रहे केस पर तंज कसते हुए कहा कि यह विचित्र हत्या संबंधित केस है जो बिहार मुख्यमंत्री बनाम बिहार सरकार चल रहा है. 27 साल से चल रहे केस में सरकार सीएम को बचाने के लिए सबूत नष्ट और गवाहों को प्रभावित करवा रही है. नैतिकता का ढोल पीटने वालों ने किस प्रबंधन के चलते होंठों पर ताला जड़ा हुआ है?