पटना : राजधानी पटना के सटे बिहटा से प्रेम प्रसंग का अजीब मामला सामने आया है. जहां, शुक्रवार को सात जन्मों का बंधन कहे जाने वाले शादी के पवित्र रिश्ते को तोड़ नवविवाहिता (प्रेमिका) अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गयी. यही नहीं, प्रेमिका भागते वक्त अपने ससुराल से नकदी और जेवर भी ले भागी. नवविवाहिता की शादी इस वर्ष हुई थी. वहीं, मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.
घटना बिहटा के रामतरी गांव की है. जहां, एक नवविवाहिता का अपने प्रेमी संग फरार हो गयी. इस संबंध में रामतरी निवासी फरार नवविवाहिता की सास व मराधु दास की पत्नी मिन्ता देवी ने बिहटा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कार्रवाई है. बताया जा रहा है कि नवविवाहिता का पति मुन्ना कुमार सपरिवार खेत में काम करने गया था. घर में बहू अकेली थी. जब वे लोग खेत में काम कर शाम को घर लौटे तो पता चला कि उनकी बहू एक बाइक सवार युवक के साथ गयी है. मुन्ना कुमार की शादी इसी वर्ष मनेर के हाथी टोला गांव में हुई थी. घर में जांच करने पर पता चला कि नवविवाहिता अपने साथ हजारों रुपये का जेवर और नकदी भी लेकर चली गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.