पटना : राफेल डील मामले में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राहत और क्लीन चिट दिये जाने के बाद विपक्ष ने मामले की जांच संसदीय समिति से कराने की मांग की है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि किसी के कहने से यह नहीं माना जा सकता है कि राफेल डील में गड़बड़ी नहीं हुई है.
राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि शीर्ष अदालत द्वारा केंद्र सरकार को क्लीन चिट दिये जाने से यह नहीं माना जा सकता है कि राफेल डील में गड़बड़ी नहीं हुई है. राफेल विमान सौदे में केंद्र सरकार और भाजपा क्या कहती है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर, केंद्र सरकार और भाजपा को लगता है कि राफेल विमान सौदे में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है, तो मामले की जांच केंद्र सरकार को संयुक्त संसदीय समिति से करानी चाहिए. दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा.