Advertisement
पटना : भूख हड़ताल पर चले गये एयरपोर्ट ऑथोरिटी के कर्मचारी, यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी
पटना : पटना में एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने सोमवार को निजीकरण के विरोध में भूख हड़ताल शुरू कर दिया है.एयरपोर्ट ऑथोरिटी एम्पलाइज यूनियन के आह्वान पर कर्मचारियों ने भूख हड़ताल शुरु किया है. हड़ताल का काफी असर रहा. कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में 12 दिसंबर तक भूख हड़ताल पर रहेंगे. कर्मचारी ने कहा है […]
पटना : पटना में एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने सोमवार को निजीकरण के विरोध में भूख हड़ताल शुरू कर दिया है.एयरपोर्ट ऑथोरिटी एम्पलाइज यूनियन के आह्वान पर कर्मचारियों ने भूख हड़ताल शुरु किया है. हड़ताल का काफी असर रहा. कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में 12 दिसंबर तक भूख हड़ताल पर रहेंगे. कर्मचारी ने कहा है कि एयरपोर्ट के निजी कंपनी के हाथों में जाने से यात्रियों को मुहैया होने वाली हर सुविधा भी महंगी हो जायेगी. परेशानी उठानी पड़ेगी. वहीं भूख हड़ताल पर जाने के इस फैसले का सबसे ज्यादा असर आम लोगों पर देखने को मिलेगा. हड़ताल के कारण आम लोगों को एयरपोर्ट पर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
28 को सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर जायेंगे कर्मचारी : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के सैकड़ों कर्मचारी छह हवाई अड्डों के निजीकरण के सरकार के फैसले के खिलाफ है. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी एम्प्लॉज यूनियन (एएईयू) ने 28 दिसंबर से सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर जाने की चेतावनी भी दे डाली है.
क्या है कारण
पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत भारत के छह हवाई अड्डों को विकसित करने के सरकार के फैसले के खिलाफ कर्मचारी भूख हड़ताल पर हैं. इस भूख हड़ताल में संघ के जरिए पीपीपी मॉडल का विरोध किया जा रहा है.
दरअसल, पिछले महीने ही सरकार ने छह हवाई अड्डों को पीपीपी मॉडल के तहत निजी कंपनियों के हाथों में देने का फैसला किया गया था. जिसके कारण इनकी देखरेख अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के हाथों नहीं होगी और पूरी जिम्मेदारी निजी कंपनियों को होगी. इनमें जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, गुवाहाटी, तिरुवनन्तपुरम और बेंगलुरु हवाई अड्डा शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement