Advertisement
पटना : 15 से संपर्क यात्रा पर निकलेंगे भाजपाई
जनता का मूड भांपने की होगी कोशिश पटना : भाजपा नेता जनता का मूड भांपने 15 दिसंबर से संपर्क यात्रा पर निकलेंगे. 15 जिनों तक भाजपाई बूथ कमेटी के सदस्यों से मिलेंगे. उनसे फीडबैक लेंगे. पार्टी भले ही इसे अपना सामान्य कार्यक्रम बता रही है, लेकिन इस यात्रा का राजनीतिक महत्व भी है. पार्टी के […]
जनता का मूड भांपने की होगी कोशिश
पटना : भाजपा नेता जनता का मूड भांपने 15 दिसंबर से संपर्क यात्रा पर निकलेंगे. 15 जिनों तक भाजपाई बूथ कमेटी के सदस्यों से मिलेंगे. उनसे फीडबैक लेंगे. पार्टी भले ही इसे अपना सामान्य कार्यक्रम बता रही है, लेकिन इस यात्रा का राजनीतिक महत्व भी है. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य के सभी बड़े नेताओं सहित सांसद, विधायक, विधान पार्षद और मंत्रियों को 15 दिसंबर से संपर्क यात्रा पर निकलने का फरमान सुना है.
31 दिसंबर तक यह यात्रा चलेगी. पार्टी इसे रूटीन कार्यक्रम बता रही है, लेकिन पार्टी के संगठन महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष खुद इस यात्रा की माॅनीटरिंग कर रहे हैं. तीन दिन पहले प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक में भी इस यात्रा की तैयारियों पर चर्चा हुई थी. उसी दिन प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र जी ने भी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा की तैयारी और उसकी रुपरेखा पर चर्चा की थी.
पार्टी सूत्रों के अनुसार संपर्क यात्रा में बूथ कमेटी के सदस्यों से मिलने और जो लोग नयी-नयी पार्टी की सदस्यता ली है, उनसे मिला जायेगा. उनसे पार्टी मिशन-2019 के लिए फीडबैक लेगी. संपर्क यात्रा में आम लोगों से भी मिला जायेगा.
उनको मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताया जायेगा. साथ ही उनसे भाजपा नेता मोदी सरकार का फीडबैक भी लेंगे. राज्य में करीब 70 हजार बूथ कमेटियां हैं. मुख्यमंत्री भी यात्रा पर निकलने वाले हैं, ऐसे में संपर्क यात्रा के राजनीतिक महत्व से इन्कार नहीं किया जा सकता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement