Advertisement
मसौढ़ी : दूसरी पत्नी का गला रेतने वाला पति गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त खून से लथपथ चाकू बरामद मसौढ़ी : पुनपुन के अलाउद्दीनचक निवासी प्रमोद कुमार उर्फ शिवा को पुलिस ने बीते गुरुवार की देर रात ही उसके ससुराल नौबतपुर के अकबरपुर से गिरफ्तार कर लिया . गौरतलब है कि पहली पत्नी के रहते प्रमोद ने दानापुर के शाहपुर की रहने वाली शिवानी के साथ […]
घटना में प्रयुक्त खून से लथपथ चाकू बरामद
मसौढ़ी : पुनपुन के अलाउद्दीनचक निवासी प्रमोद कुमार उर्फ शिवा को पुलिस ने बीते गुरुवार की देर रात ही उसके ससुराल नौबतपुर के अकबरपुर से गिरफ्तार कर लिया .
गौरतलब है कि पहली पत्नी के रहते प्रमोद ने दानापुर के शाहपुर की रहने वाली शिवानी के साथ तीन दिन पूर्व झांसा देकर पहले शादी रचा ली और फिर उसके साथ पटना स्थित पहाड़ी में किराये पर मकान लेकर रहने लगा .गिरफ्तार आरोपित प्रमोद ने पुलिस को बताया कि बीते एक वर्ष से शिवानी के साथ उसका प्रेम संबंध चल रहा था. इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हो गया .प्रमोद व पुलिस ने बताया कि शिवानी सात माह की गर्भवती भी है .
इधर, प्रमोद ने पुलिस को बताया कि शिवानी के दबाव पर शादी तो रचा ली ,लेकिन पहली पत्नी व दो बच्चों की याद व शिवानी द्वारा बार- बार घर ले चलने की जिद ने उसे झकझोर दिया.उसने शिवानी को रास्ते से हटाने की योजना बना ली .प्रमोद ने पुलिस को बताया कि पटना में ही एक तेज चाकू खरीद अपनी बाइक में रख ली. शाम होने का इंतजार करने लगा .
शाम होने के बाद शिवानी को घर ले चलने की बात कह उसे बाइक पर बैठा गौरीचक के रास्ते पुनपुन सुरक्षा बांध होकर ले जा रहा था . हालांकि, वह मन- ही- मन किसी सुनसान जगह की तलाश कर रहा था ताकि शिवानी की हत्या कर शव को किसी झाड़ी या नदी में फेंक दे .इसी बीच कंडाप गांव स्थित गोपालपुर मंदिर के पास सुनसान जगह देख उसने बाइक रोक शिवानी को पटक कर उसका गला रेतना शुरू कर दिया .शिवानी शोर मचाने लगी . शोर को सुनकर गोपालपुर मंदिर पर बैठे कुछ ग्रामीण उस ओर दौड़े. प्रमोद ग्रामीणों को अपनी ओ आते देख बाइक लेकर फरार हो गया .
इधर पुलिस ने बताया कि प्रमोद को देर रात ही उसके ससुराल अकबरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया . घटना के बाद प्रमोद भागकर ससुराल में छिप गया था .प्रमोद की निशानदेही पर शुक्रवार की दोपहर घटना में प्रयुक्त खून से लथपथ चाकू को पुनपुन सुरक्षा बांध स्थित घटनास्थल से कुछ ही दूर आगे तारणपुर गांव के पास झाड़ी से पुलिस ने बरामद कर लिया .थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी ने बताया कि प्रमोद से पुलिस पूछताछ कर रही है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement