21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जदयू विधायक अमरेंद्र पांडेय पर शास्त्रीनगर थाने में प्राथमिकी

पटना : गोपालगंज जिले के कुचायकोट विधानसभा के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय के खिलाफ रंगदारी मांगने के आरोप में शास्त्रीनगर थाने में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. उनके खिलाफ रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी साज इंफ्राकॉन प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड के निदेशक अखिलेश कुमार जायसवाल ने 50 लाख रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित […]

पटना : गोपालगंज जिले के कुचायकोट विधानसभा के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय के खिलाफ रंगदारी मांगने के आरोप में शास्त्रीनगर थाने में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी.
उनके खिलाफ रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी साज इंफ्राकॉन प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड के निदेशक अखिलेश कुमार जायसवाल ने 50 लाख रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित शिकायत दी थी. अमरेंद्र पांडेय के खिलाफ दर्ज केस नंबर 827/18 में आईपीसी की धारा 384 व 387 लगायी गयी है. इधर, विधायक ने 50 लाख रुपये मांगे जाने के आरोपों को गलत बताया है.
पहले भी पार्टी फंड के नाम पर ले चुके हैं लाखों रुपये
अपनी शिकायत में अखिलेश जायसवाल ने यह भी आरोप लगाया है कि वे पूर्व में भी विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय को 20-20 लाख रुपये तीन बार पार्टी फंड के नाम पर दे चुके हैं, लेकिन उस समय डर के कारण जानकारी नहीं दी. सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी ने विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने की पुष्टि की है. सिटी एसपी बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें