Advertisement
पटना : एनएमसीएच में चोरी का प्रयास
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए चोरों ने बुधवार की रात चोरी का प्रयास किया.हालांकि, कामयाबी नहीं मिल सकी क्योंकि भर्ती मरीज के परिजन जाग गये और शोर मचा दिया. शोर सुनकर चोर भाग गये. घटना अस्पताल के मेडिसिन विभाग में घटी है. मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष के […]
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए चोरों ने बुधवार की रात चोरी का प्रयास किया.हालांकि, कामयाबी नहीं मिल सकी क्योंकि भर्ती मरीज के परिजन जाग गये और शोर मचा दिया. शोर सुनकर चोर भाग गये. घटना अस्पताल के मेडिसिन विभाग में घटी है. मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष, स्वास्थ्य प्रबंधक कक्ष व पुस्तकालय में बीते बुधवार की रात चोरी का प्रयास किया गया.
विभागाध्यक्ष डॉ उमा शंकर प्रसाद ने बताया कि कार्यालय में रखे सामान की चोरी नहीं हुई है. खिड़की व दरवाजा तोड़ कर अलमारी का ताला नीचे में रखी चाबी से खोला गया. दरअसल मामला यह है कि मध्य रात में ढाई से तीन बजे के बीच विभाग की चहारदीवारी के पीछे से बाथरूम की खिड़की का चौखट उखाड़ कर चोर विभागाध्यक्ष के कक्ष में प्रवेश कर गये.
इस दरम्यान दरवाजा को तोड़ कर कक्ष में आ गये. जहां रखी एक अलमारी को समीप में रखी चाबी से खोल दिया. साथ ही अलमारी में रखे सामान भी इधर-उधर फैला दिया.
इसी बीच कार्यालय कक्ष के सामने में स्थित डी वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजन गेट तोड़ने की आवाज सुनकर जाग गये और शोर मचा दिया. शोर सुन कर चोर जिस रास्ते से आये थे, उसी रास्ते से फरार हो गये. विभागाध्यक्ष ने बताया कि कर्मियों ने चोरी के प्रयास की सूचना दी.
इसके आलोक में अस्पताल अधीक्षक को इसकी जानकारी दी गयी है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण ने बताया कि चोरी का प्रयास हुआ है. सामान सुरक्षित है. सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में कार्य कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement