Advertisement
पटना : अब 10 प्रत्याशी लड़ेंगे अध्यक्ष पद पर, एक के फॉर्म में किया सुधार
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा-हो जाती है मानवीय भूल 24 काउंसेलर के पदों के लिए 76 की जगह 75 उम्मीदवार ही बचे नाम वापसी के लिए 29 नवंबर तक का समय पटना : पटना विश्वविद्यालय में अब नौ की जगह 10 प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ेंगे. सोमवार को कुल 10 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के […]
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा-हो जाती है मानवीय भूल
24 काउंसेलर के पदों के लिए 76 की जगह 75 उम्मीदवार ही बचे
नाम वापसी के लिए 29 नवंबर तक का समय
पटना : पटना विश्वविद्यालय में अब नौ की जगह 10 प्रत्याशी अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ेंगे. सोमवार को कुल 10 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल किया था, लेकिन एक प्रत्याशी भाग्य भारती का पर्चा मगध महिला कॉलेज के काउंसेलर के पद के लिए दर्ज हो गया था.
मानवीय भूल के तहत यह हुआ था और चूंकि छात्रा मगध महिला कॉलेज की थी, उसके फॉर्म को मगध महिला कॉलेज के काउंसेलर वाली फाइल में डाल दिया गया था. बाद में उक्त फॉर्म को अध्यक्ष की फाइल में डाला जाना था, लेकिन किसी कारणवश वह छूट गया और भाग्य भारती का नाम काउंसेलर वाली लिस्ट में दर्ज हो गया. इस संबंध में विवि प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कुछ मानवीय भूल हो जाती है, जिसे फॉर्म की स्क्रूटनी के वक्त सुधार किया जाता है.
मगध महिला कॉलेज के काउंसेलर पद पर अब रह गये सिर्फ 9 प्रत्याशी : एक तरफ जहां अध्यक्ष पद पर एक प्रत्याशी बढ़ गया, तो दूसरी तरफ मगध महिला कॉलेज के चार काउंसेलर के पदों के लिए पहले जहां दस प्रत्याशियों के नाम थे, सुधार के बाद अब सिर्फ नौ प्रत्याशी ही मैदान में होंगे.
इसके अतिरिक्त इस बदलाव के बाद अब सेंट्रल पैनल में कुल पांच पदों के लिए 45 की जगह 46 प्रत्याशी हो गये हैं. इसी प्रकार अब 24 काउंसेलर के पदों के लिए 76 की जगह 75 उम्मीदवार ही बच गये हैं. हालांकि कुल संख्या में कोई अंतर नहीं पड़ा है. कुल 29 पदों के लिए होने वाले चुनाव में अब भी 121 प्रत्याशियों के ही नाम हैं.
बदलाव के बाद सेंट्रल पैनल पद पर उम्मीदवारों की संख्या
अध्यक्ष 1 10
उपाध्यक्ष 1 8
महासचिव 1 11
कोषाध्यक्ष 1 7
संयुक्त सचिव 1 10
कुल पद 5 46
अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों की नयी सूची
1. राजीव कुमार
2. अभिषेक राज
3. अभिनव कुमार
4. राकेश प्रसाद
5. मधुसूदन प्रसाद मुकुल
6. मोहित प्रकाश
7. सैयद अली राजा हाशमी
8. सुजीत कुमार
9. राहुल कुमार
10. भाग्य भारती
क्या कहते हैं अधिकारी
फाॅर्म में किसी तरह की कोई गलती नहीं हुई है, सिर्फ फॉर्म अध्यक्ष पद की जगह मगध महिला कॉलेज काउंसेलर वाली फाइल में रखा गया था. अब उस फॉर्म को वापस अध्यक्ष पद की फाइल में रख दिया गया है.
प्रो खगेंद्र कुमार, एजुकेशन डीन व मुख्य चुनाव पदाधिकारी, छात्र संघ चुनाव, पीयू
स्क्रूटनी शुरू, आज जारी होगी उम्मीदवारों की सूची
पटना : स्क्रूटनी अभी नहीं हुई है और स्क्रूटनी के बाद अभी कुछ बदलाव और भी हो सकते हैं. पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज व पटना ट्रेनिंग कॉलेज में निर्विरोध काउंसेलर के चुनाव की घोषणा होगी. क्योंकि दोनों ही कॉलेज में एक-एक सीट के लिए एक-एक ही उम्मीदवार हैं. बुधवार को 3:30 तक प्रत्याशियों की सूची स्क्रूटनी के बाद जारी कर दी जायेगी. इसके बाद छात्रों को नाम वापसी के लिए 29 नवंबर तक का समय दिया जायेगा.
जन अधिकार छात्र परिषद : सुजीत कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए मांगे वोट
जन अधिकार छात्र परिषद ने विभिन्न कॉलेजों में प्रचार-प्रसार किया. पटना कॉलेज और दरभंगा हाउस : अध्यक्ष प्रत्याशी सुजीत कुमार ने वोट मांगे. संयुक्त सचिव प्रत्याशी शौकत अली और काउंसेलर प्रत्याशी नीरज कुमार, सायंस कॉलेज में प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष यादव आदि ने प्रचार किया.
एबीवीपी : एबीवीपी के उम्मीदवार अभिनव शर्मा ने जनसंपर्क अभियान चलाया.छात्र जदयू : छात्र जदयू की ओर से सेंट्रल पैनल में अध्यक्ष पद के लिए वाणिज्य महाविद्यालय के बीकॉम के छात्र मोहित प्रकाश भी अपना दम दिखा रहे हैं.
आॅल इंडिया डीएसओ : ऑल इंडिया डीएसओ ने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजीव कुमार के पक्ष में कैंपस में प्रचार किया. आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई सीवाईएसएस ने जदयू छात्र संघ पर अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप लगाया है. सीवाईएसएस की उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी सिमरन परवीन ने कहा कि जदयू मुख्य विंग की ही तरह उनका छात्र विंग भी अल्पसंख्यक विरोधी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement