Advertisement
दानापुर : निगरानी की छापेमारी के बाद कई पार्षद भूमिगत
दानापुर : घूस लेते नगर पर्षद के प्रधान लिपिक उमा शंकर प्रसाद व बिचौलिये रमाशंकर भारतीया को निगरानी की टीम ने रंगे हाथों शनिवार को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार उमाशंकर ने निगरानी की टीम के समक्ष कई योजनाओं में धांधली करने की बात स्वीकार की है. इसको लेकर पर्षद के कई वार्ड पार्षदों समेत वरीय […]
दानापुर : घूस लेते नगर पर्षद के प्रधान लिपिक उमा शंकर प्रसाद व बिचौलिये रमाशंकर भारतीया को निगरानी की टीम ने रंगे हाथों शनिवार को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार उमाशंकर ने निगरानी की टीम के समक्ष कई योजनाओं में धांधली करने की बात स्वीकार की है. इसको लेकर पर्षद के कई वार्ड पार्षदों समेत वरीय लोग निगरानी के संदेह के घेर में हैं. निगरानी की टीम गिरफ्तार उमाशंकर से मिले साक्ष्य के आधार पर कड़ी कार्रवाई करने में जुट गयी है.
निगरानी के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार उमाशंकर ने नगर पर्षद द्वारा चलायी जा रही कई योजनाओं में बड़े पैमाने पर धांधली करने की बात बतायी है. इसको लेकर निगरानी की टीम ने जांच शुरू कर दी है.
सूत्रों का मानना है कि पर्षद की कई योजनाओं में धांधली में कई वार्ड पार्षदों समेत वरीय लोगों के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है. निगरानी की टीम ने डीएसपी आशा ठाकुर के नेतृत्व में गिरफ्तार उमाशंकर के घर पर शनिवार देर रात तक छापेमारी कर उनके घर से 3 लाख 27 हजार 700 नकदी, एलआईसी पॉलिसी व एटीएम कार्ड समेत कई दस्तावेज बरामद किये.
निगरानी की टीम की छापेमारी के बाद कई वार्ड पार्षद भूमिगत हो गये हैं और कई ने अपने-अपने घरों से दस्तावेज को हटा दिया है. वहीं इस संबंध कोई पार्षद कुछ बोलने से परहेज कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement