21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे टेंडर घोटाला : राबड़ी और तेजस्वी पटियाला कोर्ट में हुए पेश, 20 दिसंबर को सुनवाई में लालू की भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी पेशी

नयी दिल्ली / पटना :दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद को आज निर्देश दिया कि आईआरसीटीसी घोटाला मामले के सिलसिले में 20 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वह उसके समक्ष पेश हों. विशेष न्यायाधीश अरूण भारद्वाज ने यह निर्देश जारी किये. उन्हें बताया गया था कि खराब सेहत की वजह […]

नयी दिल्ली / पटना :दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद को आज निर्देश दिया कि आईआरसीटीसी घोटाला मामले के सिलसिले में 20 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वह उसके समक्ष पेश हों. विशेष न्यायाधीश अरूण भारद्वाज ने यह निर्देश जारी किये. उन्हें बताया गया था कि खराब सेहत की वजह से लालू प्रसाद पहले के निर्देश के मुताबिक अदालत के समक्ष उपस्थित नहीं हो सके. अदालत ने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को निर्देश दिया कि लालू चाहे अस्पताल में हों या फिर जेल में, वीडियो कॉन्फ्रेंस के मार्फत उनकी मौजूदगी सुनिश्चित की जाये. इस बीच ईडी ने लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और अन्य की जमानत याचिका का इस आधार पर विरोध किया कि वह प्रभावशाली व्यक्ति हैं और राहत देने पर जांच को प्रभावित कर सकते हैं.

मालूम हो कि मामले में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को जमानत मिली चुकी है. जबकि, लालू प्रसाद यादव की पेशी नहीं होने के कारण उन्हें अभी जमानत नहीं मिली है. चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता होने के बाद झारखंड के बिरसा मुंडा जेल में बंद लालू प्रसाद को तबीयत खराब होने के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया है.

लालू की पेशी के लिए जेल अधीक्षक ने रिम्स प्रबंधन को लिखा था पत्र

जेल अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी ने रिम्स प्रबंधन को पत्र भेज कर कहा था कि लालू प्रसाद को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दिल्ली की अदालत में पेश होना है. ऐसे में जेल या जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा है, वहां भेजा जाये. इसी के आधार पर रिम्स प्रबंधन ने इलाज कर रहे डॉक्टरों से उनके भेजने की अद्यतन स्थिति की जानकारी मांगी थी. सूत्रों की मानें, तो जेल प्रबंधन को बताया गया है कि लालू प्रसाद के दायें पैर में घाव हो गया है. इसलिए वह चल नहीं पा रहे हैं. शुगर लेवल बढ़ा हुआ है. तीनों वक्त इंसुलिन चल रहा है. ऐसी स्थिति में उनके लिए यात्रा करना हितकर नहीं है.

पैर में घाव से परेशान हैं लालू प्रसाद

लालू प्रसाद को पैर में घाव होने से उन्हें चलने में भी परेशानी हो रही है. वे किसी के सहारे ही दैनिक कार्य के लिए शौचालय तक पहुंच पा रहे हैं. इलाज कर रहे यूनिट इंचार्ज प्रोफेसर डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि घाव बड़ा रूप ले लिया है. संक्रमण लेवल भी बढ़ गया है. इस कारण किडनी का फंक्शन भी प्रभावित हुआ है. घाव को सुखाने के लिए एंटीबायोटिक दी जा रही है. उम्मीद है कि जो दवाएं दी जा रही हैं, उससे घाव सुख जाये. अभी रेफर करने की नौबत नहीं है. हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

दिल्ली में तेज प्रताप से मुलाकात की अटकलें

राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के एक साथ दिल्ली में होने से उनकी तेज प्रताप यादव से मुलाकात होने की अटकलें भी लगायी जा रही हैं. राजद सूत्रों की मानें तो इन दिनों तेज प्रताप यादव की मां राबड़ी देवी से फोन पर बातचीत हो रही है. लेकिन, ऐश्वर्या व उनके परिवार की वजह से वे पटना नहीं आ रहे हैं. ऐसे में जब राबड़ी दिल्ली पहुंच रही हैं, तो तेज प्रताप दिल्ली आकर मां से मुलाकात कर सकते हैं. किसी दूसरे स्थान पर ही उनकी मुलाकात हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें