10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाल्मीकिनगर : मुख्यमंत्री ने जंगल सफारी का उठाया लुत्फ, आज इको-टूरिज्म की कई योजनाओं की होगी शुरुआत

वाल्मीकिनगर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी शनिवार की देर शाम वाल्मीकिनगर पहुंचे. यहां हवाई अड्डे पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गयी. इसके बाद सीएम व डिप्टी सीएम का काफिला अतिथि गृह के लिए रवाना हो गया. यहां थोड़ा विश्राम […]

वाल्मीकिनगर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी शनिवार की देर शाम वाल्मीकिनगर पहुंचे. यहां हवाई अड्डे पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गयी.
इसके बाद सीएम व डिप्टी सीएम का काफिला अतिथि गृह के लिए रवाना हो गया. यहां थोड़ा विश्राम के बाद सीएम व डिप्टी सीएम जंगल सफारी के लिए निकल गये और देर रात तक यहां की आबोहबा का दीदार किया. बता दें कि रात्रि विश्राम के बाद रविवार को मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री यहां इको-टूरिज्म की कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इसको लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है.
सीएम व डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर शाम 4.40 बजे उतरा. यहां डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने दोनों को बुके देकर का स्वागत किया. इसके अलावा सांसद सतीश चंद्र दूबे, विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह ने भी मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. सीएम के दौरे को लेकर यहां सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रही. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे हैं. वे वीटीआर प्रमंडल दो में वन विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.
पश्चिम चंपारण जिले का भारत-नेपाल सीमा से सटे होने के चलते यहां माओवादियों एवं उग्रवादियों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के लिए विशेष सतर्कता एवं चौकसी बरती जा रही है.
मुख्यमंत्री के आवासन स्थल, कार्यक्रम स्थल एवं यहां आने-जाने वाले रास्तों पर एंटी सबोटेज चेकिंग करायी गयी है. सुरक्षा में कोई चूक न हो इसलिए एएसएल एवं क्यूआरटी की व्यवस्था की गयी है. मुख्यमंत्री के आवासन स्थल एवं कार्यक्रम स्थल के संपूर्ण क्षेत्र को सील कर दिया गया है.
इस मौके पर डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे, डीआईजी ललन मोहन प्रसाद, बेतिया एसपी जयंतकांत, बगहा एसपी अरविंद कुमार गुप्ता, एसडीएम धनश्याम मीणा समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे.
वीटीआर में बाघों की संख्या चार गुनी बढ़ी
वाल्मिकीनगर से अनुज शर्मा
सूबे के इकलौते टाइगर सफारी वाल्मिकीनगर टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में चार गुनी बढ़ोतरी हुई है. 2011 में यहां आठ बाघ हुआ करते थे अभी इनकी संख्या बढ़कर 35 हो गयी है. मुख्यमंत्री ने वीटीआर में पर्यटकीय सुविधा बढ़ाने को कहा है ताकि बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आ सकें. मुख्यमंत्री ने लौकरिया में सन सेट प्वाइंट बनाने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया है ताकि पर्यटक आकर्षित हो सकें.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, जल संसाधन मंत्री ललन सिंह, मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, वन व पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव त्रिपुरारी शरण, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार शनिवार की शाम वीटीआर पहुंचे. सीएम ने अधिकारियों के साथ वीटीआर से संबंधित जानकारी ली और विभाग के द्वारा बनाये गये वृतचित्र को देखा. सीएम ने उसमें कई कमियों की ओर अधिकारियों का इशारा किया और निर्देश दिया कि ड्रोन से फोटोग्राफी कर विश्व स्तरीय वृत चित्र बनायें.
वीटीआर में आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया. अभी यहां सबसे अधिक स्कूली बच्चे आते हैं. जिनकी संख्या सालाना 15 हजार है. सीएम ने इसे एक टूरिस्ट स्थल के रूप में विकसित करने को कहा ताकि पर्यटकों की संख्या बढ़ सके. लौकरिया को सन सेट प्वाइंट के रूप में विकसित किया जाये .
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel