19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुशवाहा को लेकर JDU का बड़ा बयान, किसी के जाने से नहीं पड़ता कोई फर्क

पटना : बिहार में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को लेकर राजनीति जारी है. पिछले कई दिनों से कुशवाहा को लेकर चुप्पी साधे जदयू ने भी अब कुशवाहा पर बड़ा बयान दिया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि किसी के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. एनडीए मजबूत है और […]

पटना : बिहार में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को लेकर राजनीति जारी है. पिछले कई दिनों से कुशवाहा को लेकर चुप्पी साधे जदयू ने भी अब कुशवाहा पर बड़ा बयान दिया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि किसी के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. एनडीए मजबूत है और काफी बेहतर स्थिति में है. वशिष्ठ नारायण ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कहा कि वो उन पर कोई टिप्पणी नहीं करने वाले. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने ऐसा कोई बयान दिया ही नहीं जिसे तूल दिया जा रहा है. वशिष्ठ नारायण ने कहा कि कोई खुद दूसरी धारा में जाना चाहता है तो उसे नहीं रोक जा सकता है. कोई किसी भी समाज के ठेकेदार नहीं बन सकता है. वहीं, इस बयान के बाद से रालोसपा को एनडीए से बाहर किये जाने चर्चा और तेज हो गयी है.

https://t.co/F14QEI4ZS2

दूसरी ओर, आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सीट बंटवारे को लेकर शुक्रवार को दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से इस मुलाकात कर सकते हैं. पटना से रवाना होने से पहले उन्होंने कहा था, ‘मैं दिल्ली जा रहा हूं, ताकि अमित शाह से मिलने का समय मिले और उनसे मुलाकात हो सके.’ वहीं, कुशवाहा की मुलाकात अगर आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से नहीं भी हुई तो भी वह कल सुबह हर हालत में दिल्ली से पटना पहुंच जायेंगे. पटना में शनिवार को रालोसपा के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलायी गयी है. बैठक से पूर्व यह कयास लगाया जा रहा है कि बैठक में उपेंद्र कुशवाहा एनडीए को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

वहीं, जदयू के बयान को लेकर रालोसपा ने पलटवार किया है. रालोसपा ने एक बार फिर दोहराया है कि उसका गठबंधन भाजपा से है जदयू से नहीं. इसलिए दूसरा कोई क्या कहता है उससे फर्क नहीं पड़ता है. गौरतलब हो कि इससे पहले गुरुवार को लोजपा नेता चिराग पासवान और बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव के बीच करीब 55 मिनट तक मुलाकात चली थी. इस बैठक के बाद चिराग पासवान ने कहा था कि सीटों के बंटवारे को लेकर बात हुई. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को लेकर हमलोग ने बातचीत की. हम चाहते हैं कि वो हमारे पुराने साथी हैं गठबंधन में बने रहें. लेकिन, उनके कुछ इस तरीके के बयान हैं जो गठबंधन में थोड़ी सी मुश्किलें पैदा कर रही हैं. उन्होंने कहा कि समय रहते इसे सुलझा लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें