Advertisement
मसौढ़ी : भूमि विवाद में मारपीट, फायरिंग
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के दुभारा गांव में बीते बुधवार की देर शाम भूमि विवाद में दो पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट के दौरान फायरिंग में एक पक्ष का 29 वर्षीय युवक घायल हो गया. उसे पटना स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. दुभारा गांव के बिजेंद्र प्रसाद व उसके चचेरे भाई बाबूचरण […]
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के दुभारा गांव में बीते बुधवार की देर शाम भूमि विवाद में दो पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट के दौरान फायरिंग में एक पक्ष का 29 वर्षीय युवक घायल हो गया. उसे पटना स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. दुभारा गांव के बिजेंद्र प्रसाद व उसके चचेरे भाई बाबूचरण प्रसाद के बीच कई माह से भूमि विवाद चल रहा है.
बुधवार की देर शाम इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे से मारपीट होने लगी. इसमें बिजेंद्र प्रसाद, बाबू चरण प्रसाद, बाबू चरण प्रसाद के पुत्र मुन्ना कुमार समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये थे. इसी दौरान एक पक्ष द्वारा की गयी फायरिंग में बिजेंद्र प्रसाद के पुत्र मुकेश कुमार (29) गोली लगने से घायल हो गया.
थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर वे मौके पर गये थे, लेकिन दोनों पक्षों में से कोई भी पक्ष वहां नहीं था. उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसी सूचना मिली है कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट के दौरान की गयी फायरिंग में मुकेश कुमार घायल हो गया है. फिलहाल किसी भी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement