Advertisement
मसौढ़ी : कर्ज के रुपये नहीं लौटाने पर मुखिया को घर से निकाला
मसौढ़ी : कर्ज की राशि नहीं लौटाने पर धनरूआ प्रखंड की छाती पंचायत के मुखिया सह धनरूआ थाना के नसरतपुर ग्रामवासी उपेंद्र पंडित को दो दिन पूर्व दबंगों ने परिवार समेत घर से निकाल दिया. इस संबंध में मुखिया ने गांव के ही रामवरण प्रसाद के पुत्र रंजन प्रसाद व संजय प्रसाद के खिलाफ रविवार […]
मसौढ़ी : कर्ज की राशि नहीं लौटाने पर धनरूआ प्रखंड की छाती पंचायत के मुखिया सह धनरूआ थाना के नसरतपुर ग्रामवासी उपेंद्र पंडित को दो दिन पूर्व दबंगों ने परिवार समेत घर से निकाल दिया. इस संबंध में मुखिया ने गांव के ही रामवरण प्रसाद के पुत्र रंजन प्रसाद व संजय प्रसाद के खिलाफ रविवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. मिली जानकारी के मुताबिक मुखिया उपेंद्र पंडित ने रंजन प्रसाद व उसके सहोदर संजय प्रसाद से पूर्व में तीन लाख 90 हजार रुपये कर्ज लिया था. उपेंद्र पंडित के मुताबिक उन्होंने ली गयी कर्ज की राशि में से कुछ राशि बाद में लौटा दी और शेष बाद में देने को कहा. आरोप है कि इसके बावजूद आरोपितों ने उन्हें परिवार समेत उनके घर से दो दिन पूर्व निकाल दिया और जान से मारने की धमकी दी. साथ ही पभेड़ी मोड़ स्थित उनके निजी क्लिनिक पर भी चढ़ आये. गौरतलब है कि मुखिया ग्रामीण चिकित्सक भी हैं और उनका क्लिनिक धनरूआ के पभेड़ी मोड़ पर स्थित है.
चार दिन पूर्व निजी क्लिनिक में भी लोगों ने जड़ दिया था ताला : मुखिया उपेंद्र पंडित पूर्व से ही निजी प्रैक्टिस करते हैं. बताया जाता है कि कई लोगों से मुखिया उपेंद्र पंडित द्वारा कर्ज लिये जाने के कारण कर्ज दाताओं ने बीते गुरुवार को उनके निजी क्लिनिक पर भी ताला जड़ दिया था. हालांकि, ग्रामीणों द्वारा समझाने के बाद बीते शनिवार को उनके निजी क्लिनिक में जड़ा गया ताला खोल दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement