Advertisement
फुलवारीशरीफ : आतिशबाजी से कई जगहों पर लगी आग
फुलवारीशरीफ : दीपावली की रात फुलवारीशरीफ के और आसपास के इलाकों में चार जगहों पर पटाखों से आग लग गयी. इसमें लाखों का नुकसान हुआ. अगलगी की घटना कपड़ा दुकान, कबाड़ी दुकान , फल दुकान और रुई के गोदाम में हुई. शहर के पुराने भट्ठी मोड़ स्थित नसीम की फल दुकान में पटाखे से आग […]
फुलवारीशरीफ : दीपावली की रात फुलवारीशरीफ के और आसपास के इलाकों में चार जगहों पर पटाखों से आग लग गयी. इसमें लाखों का नुकसान हुआ. अगलगी की घटना कपड़ा दुकान, कबाड़ी दुकान , फल दुकान और रुई के गोदाम में हुई. शहर के पुराने भट्ठी मोड़ स्थित नसीम की फल दुकान में पटाखे से आग लग गयी. नसीम ने बताया कि डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है .
पेठिया बाजार में सन्नी वस्त्रालय में भीषण आग लग गयी. दीपावली की रात पुलिस कॉलोनी में रुई गोदाम में भी आग लग गयी .यहां भी पटाखे से आग लगना बताया जा रहा है . रुई गोदाम के मालिक मुस्तफा ने बताया की उनके दुकान में आग लगने से डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है. इसके अलावा सिपारा के इंडियन ऑयल रोड में प्रगति नगर में कबाड़ी की दुकान में आग लग गयी .
गोदाम में लगी आग : फतुहा. शहर के मेन रोड में थाना के पास जयराम केशरी उर्फ पैरु केशरी के पुत्र पप्पू केशरी के गोदाम में बुधवार दीपावली की रात आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में दो लाख से अधिक के पारचूनी और इलेक्ट्रॉनिक के सामान जलकर राख हो गये.
कपड़े के गोदाम में लगी आग : पालीगंज. मत्स्य विभाग रोड स्थित रोशन कुमार के मकान में राकेश कुमार गुप्ता का कपड़े का गोदाम है. रात में अचानक गोदाम में आग लग गयी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
वार्ड सदस्य के घर में लगी आग : मसौढ़ी.धनरूआ थाना के बलवापर गांव निवासी सह बहरामपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 की वार्ड सदस्य पचिया देवी के घर में बुधवार की रात अचानक आग लग गयी.
इसमें 60 हजार की संपत्ति जलकर राख हो गयी. इधर मसौढ़ी के नगर पर्षद कार्यालय के समीप खटाल में बुधवार की रात पटाखे की चिनगारी से आग लग गयी, जिसमें 45 हजार की पुआल की पुंज जलकर राख हो गयी . इस दौरान खटाल मालिक भोला यादव ने खटाल में मौजूद अपने मवेशियों को किसी तरह बाहर निकाला. दुकान में आग लगायी : बिहटा .नेउरा बाजार स्थित उमेश प्रसाद के होटल में बीती रात्रि आग लग गयी. कबाड़ी दुकान में लगी आग, हजारों का नुकसान : दानापुर. थाना क्षेत्र के बीबीगंज आंबेडकर भवन के समीप कुंती देवी की कबाड़ी दुकान में गुरुवार की दोपहर आग लगने से हजारों का सामान जल कर राख हो गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement