13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया में तेजप्रताप का हुआ इलाज, आज पटना लौटेंगे, कहा- राजनीतिक फायदे के लिए करायी गयी मेरी शादी

बोधगया / पटना : रांची में राजद सुप्रीमो और अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिल कर पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव रविवार की देर रात पटना जाने के दौरान बोधगया पहुंचे. यहां उनकी तबीयत बिगड़ गयी. बोधगया पीएचसी के प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने तेजप्रताप की सेहत की जांच-पड़ताल की. डॉक्टर ने बताया कि उन्हें […]

बोधगया / पटना : रांची में राजद सुप्रीमो और अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिल कर पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव रविवार की देर रात पटना जाने के दौरान बोधगया पहुंचे. यहां उनकी तबीयत बिगड़ गयी. बोधगया पीएचसी के प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने तेजप्रताप की सेहत की जांच-पड़ताल की. डॉक्टर ने बताया कि उन्हें बुखार और पेशाब में जलन की शिकायत थी. उन्हें जरूरी दवाएं और सलाह दी गयी है. पता चला है कि रात भर बोधगया में विश्राम के बाद सोमवार को तेज प्रताप पटना लौटेंगे. अनुमान है कि पटना रवाना होने से पहले वह महाबोधि मंदिर भी जा सकते हैं.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इलाज के बाद तेज प्रताप की तबीयत में सुधार है. पटना से रांची जाने और पुन: रांची से पटना लौटने के दौरान लंबी सड़क यात्रा के चलते उन्हें काफी थकान हो गयी थी. बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने बताया कि पूर्व मंत्री तेजप्रताप यहां होटल रॉयल रेसिडेंसी में ठहरे हुए हैं. उल्लेखनीय है कि अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने संबंधी अदालत को अर्जी देने के बाद राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जेल में बंद अपने पिता से मिलने शनिवार को रांची गये थे.

कहा- पापा हमारी बात मान रहे हैं क्या! जो हम उनकी बात मानें, नहीं करूंगा सुलह

तलाक के मसले पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव परिवार में भी अकेले पड़ गये हैं. रविवार को उनका यह दर्द फिर उभर कर सामने आया. रांची से लौटते वक्त पत्रकारों से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा कि मेरे साथ जो भी व्यवहार हुआ है, वह मैंने कोर्ट को बता दिया है. ड्राफ्टिंग में सभी बातें क्लियर कर दी गयी है. पिता लालू प्रसाद की बात मानने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पापा मेरी बात मान रहे हैं, जो हम उनकी बात मानें ? मेरे मम्मी-पापा, भाई-बहन सभी ऐश्वर्या का साथ दे रहे हैं. पिता जी ने अपने आने तक इंतजार करने को कहा, लेकिन पता नही, वह जेल से कब तक लौटेंगे. अब कहां तक इंतजार करूंगा. सभी मेरे खिलाफ हो गये हैं, जबकि उन्हें मेरा साथ देना चाहिए. लेकिन, मैं सुलह नहीं करूंगा. अकेले ही लडूंगा. परिवार का नाम खराब होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि तो क्या करें? मर जाएं हम कि फांसी लगा लें. तेज प्रताप ने कहा मुझे अपनी राजनीतिक भविष्य की चिंता नहीं है. मैं जैसे भी रहूंगा, अपनी राजनीतिक पहचान बना लूंगा. तेज प्रताप शनिवार को अपने पिता से मिलने के लिए रांची आये थे. बुखार हो जाने के कारण वह रात में वहीं होटल में रुक गये थे.

राजनीतिक फायदे के लिए करायी गयी मेरी शादी : तेज प्रताप, बोले- ऐश्वर्या साउथ पोल, तो मैं नॉर्थ पोल हूं

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या से तलाक मामले में दूसरे दिन चुप्पी तोड़ते हुए एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि मेरी शादी राजनीतिक फायदे के लिए करायी गयी. दांपत्य जीवन में उन्हें पत्नी के व्यवहार से काफी दुख पहुंचा है, इसलिए वह तलाक से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या साउथ पोल हैं, तो मैं नॉर्थ पोल. काफी समय से हम दोनों के बीच झगड़ा हो रहा था. पापा और मम्मी के सामने भी कई बार झगड़ा हुआ. लेकिन, सब देख कर नजरंदाज करते रहे. अब तीर कमान से निकल चुका है. पीछे नहीं हटूंगा. मैं कोर्ट के सामने अपना बयान पेश करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें