11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलह के लिए राबड़ी आवास पहुंची ऐश्वर्या की मां, राबड़ी आवास से बाहर निकले परिजनों ने मीडियाकर्मियों से नहीं की बात

पटना : सूबे के सबसे बड़े सियासी कुनबे में बवाल मचा है. लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या से संबंध विच्छेद के लिए अदालत में अर्जी दी है. उसके बाद वह पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए रांची चले गये हैं. लेकिन, दोनों परिवारों के बीच सुलह की […]

पटना : सूबे के सबसे बड़े सियासी कुनबे में बवाल मचा है. लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या से संबंध विच्छेद के लिए अदालत में अर्जी दी है. उसके बाद वह पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए रांची चले गये हैं. लेकिन, दोनों परिवारों के बीच सुलह की कवायद जारी है. वहीं, राबड़ी आवास से ऐश्वर्या के कुछ रिश्तेदार बाहर निकले. मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे जाने पर किसी रिश्तेदार ने मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. मालूम हो कि शुक्रवार की रात भी चंद्रिका राय बेटी ऐश्वर्या के साथ भी राबड़ी आवासपहुंचे हुए थे. सभी लोगों का कहना था कि जल्द ही सबकुछ ठीक हो जायेगा.

जानकारी के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या की मां पूर्णिमा राय दोनों परिवारों के बीच मचे बवाल पर विराम लगाने के लिए शनिवार की दोपहर को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची. यहां वह बेटी-दामाद के बीच उपजे विवाद को खत्म करने की कोशिश करेंगी. वहीं, राजद नेता आलोक मेहता भी शनिवार को राबड़ी आवास पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. इस बाबत उन्होंने कहा है कि परिवार में सबकुछ ठीक है. मामला सुलझ जायेगा. लालू प्रसाद यादव से बातचीत के बाद सब ठीक हो जायेगा.

वहीं, पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के लिए रांची रवाना होने के समय तेज प्रताप यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में तलाक की अर्जी अदालत में दाखिल करने की खबरों पर मुहर लगाते हुए कहा कि ‘हां, कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है.’ उन्होंने कहा कि घुट-घुट के जीने से कोई फायदा नहीं है. वह इस रिश्ते से खुश नहीं थे. लिहाजा कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है. तेज प्रताप के इस बयान से स्पष्ट हो गया है कि तेज प्रताप फिलहाल सुलह के लिए तैयार नहीं दिख रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें