Advertisement
पटना/पटना सिटी : जिले में डेंगू के 110 नये मरीज मिले, पीएमसीएच और एनएमसीएच की जांच रिपोर्ट
पटना/पटना सिटी : राजधानी सहित प्रदेश में डेंगू का डंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल और आरएमआरआई में 116 नये मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. पीएमसीएच में मिले 76 नये मरीजों में अकेले पटना के 70 मरीज हैं. बाकी 6 […]
पटना/पटना सिटी : राजधानी सहित प्रदेश में डेंगू का डंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल और आरएमआरआई में 116 नये मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. पीएमसीएच में मिले 76 नये मरीजों में अकेले पटना के 70 मरीज हैं. बाकी 6 मरीज बिहार के अन्य जिलों के हैं.
वहीं, एनएमसीएच के माइक्रो बायोलॉजी विभाग में शुक्रवार को डेंगू की जांच के लिए 55 सैंपल आये थे. जिसमें 20 मरीज में बीमारी मिली है. इसी प्रकार आरएमआरआई में भी जांच के लिए 66 नमूने आये थे. जिसमें 20 में बीमारी की पुष्टि हुई है. जिले में श्ुक्रवार को 110 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है.
एनएमसीएच के माइक्रो बायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ हीरालाल महतो ने बताया कि सरकार के आदेश पर तीन दिनों की डेंगू जांच शिविर सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में लगायी गयी थी. जिसमें 252 नमूने जांच के लिए आये थे. इसमें 62 में बीमारी की पुष्टि हुई. पीएमसीएच के वायरोलॉजी लैब के इंचार्ज डॉ सच्चिदानंद कुमार ने कहा कि पीएमसीएच लैब में आये सैंपल जांच में सबसे अधिक पटना के मरीज हैं.
पटना में लगातार सबसे अधिक मरीज डेंगू के मिल रहे हैं. इन मरीजों में कुछ का इलाज शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भी किया जा रहा है. पीएमसीएच के वायरोलॉजी लैब में अब तक 308 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. इसी प्रकार अगमकुआं स्थित आरएमआरआई में भी तीन दिनों की जांच शिविर में 287 नमूने आये थे. जिसमें 98 में बीमारी की पुष्टि हुई है.
फतुहा : डेंगू के पांच नये मरीज मिले
फतुहा. शहर में पिछले माह जहां दो दर्जन लोग डेंगू के चपेट में थे, जो अभी तक स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं़ वहीं, पिछले एक सप्ताह के अंदर डेंगू के पांच नये मरीज मिलने से फतुहा के लोगों में दहशत है. मिली जानकारी के अनुसार मेन रोड सौदागर कोठी स्थित लाल पैथोलॉजी में पिछले एक सप्ताह के दौरान जांच में पांच मरीज मिले.
लैब संचालक राजनारायण कुमार ने बताया कि मिर्जापुर नोहटा निवासी अंकित कुमार (10), बाकीपुर गोरख निवासी सूरज पटेल (24), कल्याण पुर निवासी अरुण कुमार (38), गढ़ोचक निवासी शिव राय (61), शैदपुर निवासी अनिल कुमार (18) में डेंगू की पुष्टि हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement