Advertisement
पटना : बेल्ट्रॉन के माध्यम से कार्यरत संविदाकर्मियों का मानदेय 10% बढ़ा
पटना : बेल्ट्रॉन के माध्यम से कार्यरत संविदाकर्मियों को राज्य सरकार ने दीवाली का तोहफा दिया है. इनके मानदेय में 10% की वार्षिक वृद्धि करने का आदेश जारी हुआ है. एक जनवरी, 2018 से यह आदेश लागू होगा. आईटी विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी विशाल आनंद ने इसके लिए बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लि […]
पटना : बेल्ट्रॉन के माध्यम से कार्यरत संविदाकर्मियों को राज्य सरकार ने दीवाली का तोहफा दिया है. इनके मानदेय में 10% की वार्षिक वृद्धि करने का आदेश जारी हुआ है. एक जनवरी, 2018 से यह आदेश लागू होगा. आईटी विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी विशाल आनंद ने इसके लिए बिहार राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लि के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है.
पत्र के अनुसार, बेल्ट्रॉन के माध्यम से सरकार के कार्यालयों व विभागों में संविदा पर कार्यरत प्रोग्रामर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर व आईटी ब्वॉय का वार्षिक वेतन वृद्धि एक जनवरी 2018 से किया गया है. इस संबंध में यह भी स्पष्ट किया गया है कि पूर्व के ग्रेड प्रथम एवं द्वितीय के वैसे कर्मियों, जिन्हें इस पुनरीक्षण से कोई लाभ नहीं प्राप्त हो रहा है, उन्हें भी वित्त विभाग के सहमति के आलोक में मानदेय संरक्षण का लाभ दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement