21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बापू के जीवन व कार्यों पर आधारित होंगे 25 प्रतिशत प्रश्न

पटना : देश की संस्कृति व विरासत के प्रति विद्यार्थियों को अवगत कराने के उद्देश्य से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से इस वर्ष भी हैरिटेज इंडिया क्विज-2018 का आयोजन किया गया है. यह इंटर स्कूल क्विज है. बोर्ड की ओर से बताया गया है कि इस वर्ष देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की […]

पटना : देश की संस्कृति व विरासत के प्रति विद्यार्थियों को अवगत कराने के उद्देश्य से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से इस वर्ष भी हैरिटेज इंडिया क्विज-2018 का आयोजन किया गया है. यह इंटर स्कूल क्विज है. बोर्ड की ओर से बताया गया है कि इस वर्ष देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है.
अत: प्रतियोगिता में पूछे जानेवाले 25 प्रतिशत प्रश्न महात्मा गांधी के जीवन व कार्यों पर आधारित होंगे. प्रतियोगिता का थीम है ‘अनमोल मूल्यवान : भारत में विरासत और संस्कृति का मूल्य-महात्मा गांधी के जीवन और कार्यों पर विशेष ध्यान देने के साथ’. बोर्ड की ओर से उम्मीद जतायी गयी है कि अखिल भारतीय स्तर की यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता के प्रति संवेदनशील बनाने में सहायक साबित होगी.
इसे ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने स्कूलों को प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी. ऑनलाइन टेस्ट नवंबर माह में होगा, जिसकी तिथि की घोषणा आगामी दिनों में की जायेगी. वहीं सेमी फाइनल व फाइनल प्रतियोगिता आगामी दिसंबर व जनवरी माह में होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें