21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली में आसमान छूने लगी हवाई टिकटों की कीमत, दिल्ली का चार व लखनऊ का छह गुना तक बढ़ा हवाई किराया

यह कीमत बढ़ कर 15 और 20 हजार के पास पहुंचने की आशंका पटना : दीपावली में विभिन्न महानगरों से पटना आने-जाने के हवाई टिकटों की कीमत आसमान छूने लगी है. छह नवंबर को यह अधिकतम है. दिल्ली से पटना तक का हवाई किराया 9 हजार के पार पहुंच चुका है जबकि मुंबई का हवाई […]

यह कीमत बढ़ कर 15 और 20 हजार के पास पहुंचने की आशंका
पटना : दीपावली में विभिन्न महानगरों से पटना आने-जाने के हवाई टिकटों की कीमत आसमान छूने लगी है. छह नवंबर को यह अधिकतम है. दिल्ली से पटना तक का हवाई किराया 9 हजार के पार पहुंच चुका है जबकि मुंबई का हवाई किराया 11 हजार छूने को है, जो सामान्य दर से क्रमश: चार गुना और दो गुना अधिक है. अगले दो सप्ताह के भीतर यह कीमत बढ़ कर क्रमश: 15 और 20 हजार के पास पहुंचने की आशंका है.
सर्वाधिक वृद्धि लखनऊ के हवाई किराया में हुई है, जो दीपावली के दिन सामान्य से छह गुना तक बढ़ गयी है. कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई् और बंगलुरू के हवाई किराया में भी ऐसी ही तेज वृद्धि दर्ज की जा रही है. अगले एक-दो सप्ताह में ये भी बढ़ कर तीन-चार गुना तक पहुंचने की आशंका है. दीपावली बाद पटना से वापसी का किराया भी आसमान छूने लगा है. 10 और 11 नवंबर को सामान्य से तीन-चार गुना तक यह बढ़ चुका है, जिसके और भी बढ़ने की आशंका है.
पटना तक का
अधिकतम किराया
दिल्ली 6 नवंबर 9742
मुंबई 6 नवंबर 10936
कोलकाता 4 नवंबर 3205
हैदराबाद 7 नवंबर 10114
बेंगलुरू 5 नवंबर 9209
चेन्नई 3 नवंबर 8143
लखनऊ 7 नवंबर 11033
पटना से
अधिकतम किराया
दिल्ली 10 नवंबर 8906
मुंबई 11 नवंबर 10889
कोलकाता 17 नवंबर 4445
हैदराबाद 11 नवंबर 11260
बेंगलुरू 11 नवंबर 9149
चेन्नई 11 नवंबर 6284
लखनऊ 11 नवंबर 8477

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें