पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अल्पसंख्यक समुदाय के लिए तीन योजनाओं का शुभारंभ किया. साथ ही उन्होंने वक्फ बोर्ड के चेयरमैन को नसीहत देते हुए सुझाव भी मांगा. साथ ही मुख्यमंत्री ने योजनाओं का लाभ लेने की अपील भी की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हम सेवा करनेवाले हैं, हमको वोट की चिंता नहीं है.’ उन्होंने कहा कि ‘मैं वादा करता हूं अल्पसंख्यक समाज को मुख्यधारा में लाऊंगा.’
यह भी पढ़ें :पटना : हड़ताल पर गये AIIMS के जूनियर डॉक्टर, कन्हैया कुमार और उनके समर्थकों के साथ हुई थी भिड़ंत
अल्पसंख्यक समुदाय के लिए योजनाओं का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को अल्पसंख्यक समुदाय के लिए तीन योजनाओं का शुभारंभ किया. उन्होंने बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय योजना, बिहार राज्य वक्फ विकास योजना, बिहार राज्य मदरसा शुद्धिकरण योजना के साथ मैट्रिक से वंचित छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करने हुए उन्होंने कहा कि ‘हम सेवा करनेवाले हैं, हमको वोट की चिंता नहीं है.’ उन्होंने कहा कि ‘मैं वादा करता हूं अल्पसंख्यक समाज को मुख्यधारा में लाऊंगा.’ साथ ही उन्होंने हर जिले में एक अल्पसंख्यक विद्यालय का निर्माण कराने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर भवन बनेगा. इस भवन में लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम का भी निर्माण कराया जायेगा. यह भवन व्यावसायिक उद्देश्य से बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 की ईद में अंजुमन इस्लामिया हॉल के नये भवन का उद्घाटन किया जायेगा.
यह भी पढ़ें :गुजरात के गृह राज्यमंत्री ने कहा- सड़क हादसे में हुई बिहारी नागरिक की मौत
मुख्यमंत्री ने वक्फ बोर्ड को दी नसीहत
मुख्यमंत्री ने वक्फ बोर्ड के चेयरमैन को नसीहत देते हुए कहा कि बोर्ड के लोग थोड़ा मेहनत करें. बोर्ड जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराये, सरकार आवासीय विद्यालय का निर्माण करायेगी. उन्होंने छात्रावास में रहनेवाले छात्रों की सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छात्रावास के छात्रों को हर महीने 15 किलो अनाज के साथ 1000 रुपये भी दिये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उर्दू के लिए 102 और अरबी में छह रिक्त पदों पर बहाली की जायेगी. इसके लिए बीपीएससी को सुझाव भेज दिया गया है. मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि हम किसी चीज में लग जाते हैं, तो पीछे नहीं हटते हैं, आप सुझाव दें, आपके सुझावों पर भी सरकार अमल करेगी.
यह भी पढ़ें :मधुबनी : अवैध संबंध का विरोध करने पर दो लोगों की चाकू से मार कर हुई हत्या, मृतक की पत्नी ने करायी प्राथमिकी
हम सेवा करनेवाले, वोट की चिंता नहीं : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लोगों के उत्थान को लेकर कहा कि ‘मैं वादा करता हूं कि अल्पसंख्यक समाज को मुख्यधारा में लाऊंगा. हम सेवा करनेवाले हैं, हमको वोट की चिंता नहीं है.’ उन्होंने कहा कि ‘हम काम पर आधारित हैं, कास्ट पर नहीं. हम क्राइम, करप्शन, कॅम्यूनलिज्म को बरदाश्त नहीं कर सकते.’
यह भी पढ़ें :दरभंगा : जादू-टोना के आरोप में बुजुर्ग से मारपीट कर पिलाया मैला, डीएमसीएच में कराया गया भर्ती