Advertisement
मनेर : शराबी पति को कॉलर पकड़ कर पत्नी ले गयी थाना
मनेर : मनेर थाना परिसर में शुक्रवार को उस समय अजीब स्थित उत्पन्न हो गयी, जब एक महिला अपने नगर बस सेवा चालक पति का कॉलर पकड़ जबर्दस्ती खींचते हुए मनेर थाना लेकर पहुंची. महिला ने कहा कि वह अपने पति के शराब पीने और रोज गाली-गलौज, मारपीट करने से परेशान हो गयी. इस घटना […]
मनेर : मनेर थाना परिसर में शुक्रवार को उस समय अजीब स्थित उत्पन्न हो गयी, जब एक महिला अपने नगर बस सेवा चालक पति का कॉलर पकड़ जबर्दस्ती खींचते हुए मनेर थाना लेकर पहुंची. महिला ने कहा कि वह अपने पति के शराब पीने और रोज गाली-गलौज, मारपीट करने से परेशान हो गयी.
इस घटना को देखने के लिए लोगों की भीड़ मनेर थाना परिसर में जुट गयी. थाने पहुंची शेरपुर बगही निवासी आरती देवी ने मनेर पुलिस को बताया कि सात साल पहले उसकी शादी झारखंड बोकारो निवासी रवींद्र कुमार के साथ हुई थी. शादी के वक्त से ही वो काफी ज्यादा शराब पीता था. जिसे ससुराल के लोग और आस-पड़ोस के लोग परेशान हो गये थे.
पति की हरकत से आजिज होकर वह अपने मायके मनेर शेरपुर आकर रहने लगी. उसके बाद पति नगर बस सेवा में ड्राइवर है. बावजूद पति की शराब की लत नहीं छूटी. शराब पीने के बाद हर रोज मारपीट और गाली गलौज करने लगा. थक- हार आजिज होकर किसी तरह उसी नगर बस पर बैठाकर यहां पहुंची हूं. पुलिस को देख शराबी पति पत्नी के सामने गुहार लगता रहा कि मुझसे गलती हो गयी. हमें माफी देइ दो. अब शराब नहीं पिऊंगा. थाना में मौजूद थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने शराबी पति की जांच कर उसे हाजत में बंद कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement