मथुरा/पटना : तीर्थनगरी वृंदावन में हर प्रकार की नशाबंदी होने के बावजूद रविवार की रात एक होटल में आयोजित पार्टी में शराब पीने-पिलाने और बार बालाओं की मौजूदगी की सूचना पर वहां छापेमारी कर पुलिस ने 36 लोगों को गिरफ्तार किया. होटल में यह पार्टी बिहार की एक कीटनाशक निर्माता कंपनी ने अपने नये उत्पाद लांच के अवसर पर दी थी. पुलिस उपाधीक्षक (सदर) प्रीति सिंह ने बताया, ‘‘तीर्थनगरी होने के कारण वृंदावन में पूर्ण नशाबंदी है. रविवार की रात कृपा रेजिडेन्सी होटल के प्रबंधक राजीव शांडिल्य ने पुलिस को सूचित किया कि उनके यहां एक कीटनाशक कंपनी के उत्पादका लॉन्चिंग के लिए आयोजित पार्टी में कुछ लोग अश्लील डांस एवं शराब की पार्टी कर रहे हैं. इस सूचना पर होटल में छापा मारा गया.”
उन्होंने बताया, ‘‘वहां करीब 36 पुरुष और 6 बार बाला थीं। तीन दर्जन लोगों को पकड़ने के बाद निजी मुचलके पर छोड़ दिया. लड़कियों को आइंदा ऐसा न करने की चेतावनी देते हुए अच्छा चाल-चलन रखने के वादे पर समझा-बुझा कर छोड़ दिया गया.” पुलिस के अनुसार, होटल की बुकिंग एक पेस्ट्रीसाइड कंपनी ने एक उत्पाद लॉन्च करने के लिए करायी थी. पार्टी में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के कुल पांच दर्जन वितरक शामिल थे.