36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आधी आबादी को मिले हर चीज में आधी हिस्सेदारी, विकास के लिए खत्म करनी होंगी कुरीतियां : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के बिना पूरी पृथ्वी तक का विकास अधूरा है. गरीब से गरीब की बेटी भी 12वीं तक की पढ़ाई अपनी ग्राम पंचायत में ही कर सके इसके लिए 15वें वित्त आयोग को बिहार की प्रत्येक पंचायत में प्लस टू स्कूल खोलने का प्रस्ताव भी दिया […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के बिना पूरी पृथ्वी तक का विकास अधूरा है. गरीब से गरीब की बेटी भी 12वीं तक की पढ़ाई अपनी ग्राम पंचायत में ही कर सके इसके लिए 15वें वित्त आयोग को बिहार की प्रत्येक पंचायत में प्लस टू स्कूल खोलने का प्रस्ताव भी दिया है.
रविवार को बापू सभागार में जदयू समाज सुधार वाहिनी के सामाजिक चेतना महासम्मेलन में महिला हितों की पुरजोर वकालत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया में महिलाओं की आबादी आधी है तो उनको हर चीज में आधा हिस्सा क्यों नहीं मिलना चाहिए. महिला सशक्तीकरण से ही परिवार, राज्य , देश , मनुष्य और इस पृथ्वी का सशक्तीकरण है. सीएम ने कहा कि जीविका के माध्यम से जल्द ही राज्य में दो लाख महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया जायेगा. आठ लाख समूह गठित हो चुके हैं.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, सांसद आरसीपी सिंह, पूर्व मंत्री श्याम रजक ने सरकार के महिला सशक्तीकरण के लिए किये गये कार्य की सराहना की. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं जदयू समाज सुधार वाहिनी की अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉ.रंजू गीता ने सम्मेलन पर प्रकाश डाला और मुख्यमंत्री से ज्योतिबाफूले की जयंती को राजकीय स्तर पर आयोजित कराने की मांग की. वहीं राज्यसभा सदस्य कहकशां प्रवीन ने महिला उत्पीड़न पर सीएम का ध्यान खींचा. इसे रोकने के लिए एक मुहिम चलाने का सुझाव दिया. परिवहन मंत्री संतोष निराला, महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा, जदयू उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, जदयू प्रवक्ता डॉ. सुनील कुमार, डा. ललिता, रीना यादव, लेसी सिंह, पूनम देवी आदि मंचासीन रहीं.
किसी से न डरें, फोन करें : सीएम
कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार और शराब की तस्करी से जुड़ी शिकायतों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ने जन सहयोग मांगा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जगह बिजली के खंभा पर फोन नंबर 18003456268, 18003456268, 15545 लिखे हैं. ये नंबर फ्री हैं. कहीं गड़बड़ हो तो इस नंबर पर शिकायत करें. पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाती है. कुछ घंटे में कार्रवाई होती है. शिकायत कर्ता से फीडबैक भी लिया जाता है. यदि कोई सरकारी योजना आदि में खराब काम कर रहा है तो मिलकर उसका विरोध करें. चुप न बैठें.
सभी जिलों में होगा महिला समागम
पटना जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सदस्य आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के विचार और विकास को घर-घर तक पहुंचाने के लिए जदयू 24,25 और 26 नवंबर को सभी जिलों में महिला समागम का आयोजन करेगा. समागम में संबोधन करने के लिए महिलाओं की 12 टीमों का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम में नौ से दस महिलाएं हैं. टीम की सदस्य अलग-अलग मुद्दे पर बात रखेंगी. इसके लिए उनका एक दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
आर्थिक और सामाजिक उन्नति के लिए काम किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1947 के बाद पुरुषों को आगे कर महिलाओं को किनारे कर दिया गया था. हमारी सरकार बनी तो उनकी आर्थिक और सामाजिक उन्नतिके लिए काम किया. नाैकरी में 35 और पंचायतीराज में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया.
महिलाओं और बालिकाओं के लिए संचालित योजनाओं के कारण आज बिहार की हर लड़की सोचती है कि उसने आसमान छू लिया. शराबबंदी पर एक- एक उदाहरण देकर एहसास कराया कि उनके (मुख्यमंत्री ) इस एक निर्णय ने महिला सशक्तीकरण की कितनी बड़ी क्रांति कर दी है. यह भी बताया कि बालिका शिक्षा का ग्राफ बढ़ने से बिहार में बौनेपन का ग्राफ भी गिरा है.
समाज सुधार वाहिनी के गठन से खुशी प्रकट करते हुए सीएम ने कहा कि वह गांव टोला तक इसका विस्तार करें. अभियान चलाकर एक-एक घर को जागरूक करें , बतायें सरकार उनके लिए क्या और कैसे तरक्की के द्वार खोल रही है. कुरीतियों पर चोट करते हुए सीएम ने कहा कि जब तक कुरीतियां खत्म नहीं होंगी विकास असरदार नहीं होगा. दहेज लेकर शादी करने वाले रिश्तेदार के समारोह का बहिष्कार करने का सभी को संकल्प दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें