Advertisement
पटना : शिकायतकर्ता छात्रा ही नहीं आयी आयोग के सामने
पटना : लॉ कॉलेज में छात्रा द्वारा सुरक्षा को लेकर लगायी गयी गुहार के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा स्वयं कॉलेज में मामले का जायजा लेने पहुंची. हालांकि काॅलेज में जाने के बाद शिकायत करने वाली छात्रा उपस्थित नहीं थीं, वहीं अन्य छात्र-छात्राओं ने जो बात अध्यक्ष को बतायी वह शिकायत से काफी […]
पटना : लॉ कॉलेज में छात्रा द्वारा सुरक्षा को लेकर लगायी गयी गुहार के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा स्वयं कॉलेज में मामले का जायजा लेने पहुंची.
हालांकि काॅलेज में जाने के बाद शिकायत करने वाली छात्रा उपस्थित नहीं थीं, वहीं अन्य छात्र-छात्राओं ने जो बात अध्यक्ष को बतायी वह शिकायत से काफी अलग थी. इस दौरान छात्राओं ने आयोग की अध्यक्ष को बताया कि छात्राओं को किसी ने धमकी नहीं दी है, बल्कि दो छात्र आपस में ही भिड़ गये थे और उस लड़ाई को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है.
पुलिस पेट्रोलिंग कराने की मांग
महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि चूंकि शिकायत मिली थी तो वे यहां आयीं, उनका उद्देश्य यह है कि छात्राएं यहां सुरक्षित हों. कॉलेज के प्राचार्य मो. शरीफ ने महिला आयोग के अध्यक्ष से कॉलेज में महिला पुलिस चौकी व इस क्षेत्र में छात्राओं के आवागमन के लिए पुलिस पेट्रोलिंग कराने की मांग कॉलेज टाइम में की.
महिला आयोग की अध्यक्ष के साथ कई अन्य अधिकारी भी वहां जायजा लेने आये थे. उन्होंने प्राचार्य से कहा कि कॉलेज में आई-कार्ड व ड्रेस कोड को फॉलो करें. इसके अतिरिक्त कुछ गार्ड को तैनात करें.
छात्र संघ की पूर्व सचिव सीनेट की सदस्य व कॉलेज की छात्रा अनुप्रिया ने महिला आयोग की अध्यक्ष से छात्राओं की सुरक्षा के लिए गार्ड व सीसीटीवी कैमरे की मांग की. उन्होंने कॉलेज में छात्राओं के अनुपस्थिति के मामले को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि सभी छात्राएं कॉलेज आ रही हैं.
हां, छात्रों के मारपीट के बाद कॉलेज के क्लास कुछ दिन के लिए स्थगित कर दिये गये थे, लेकिन छात्राएं कॉलेज आ रही हैं और इसका प्रमाण यह है कि इस समय भी कॉलेज में कई छात्राएं मौजूद हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement