Advertisement
पटना : एग्रीमेंट कॉपी से खुलेगा आय का राज
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के करीबी और सीतामढ़ी के सुरसंड से राजद विधायक अबु दोजाना और कारोबारी अमर पांडेय की कुंडली खंगालने में आयकर विभाग जुट गयी है. इनके ठिकानों से जब्त दस्तावेजों की जांच में फिलहाल वक्त लगेगा. आयकर विभाग के सूत्र बताते हैं कि एक-एक कागजात की बारीकी से जांच चल […]
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के करीबी और सीतामढ़ी के सुरसंड से राजद विधायक अबु दोजाना और कारोबारी अमर पांडेय की कुंडली खंगालने में आयकर विभाग जुट गयी है. इनके ठिकानों से जब्त दस्तावेजों की जांच में फिलहाल वक्त लगेगा.
आयकर विभाग के सूत्र बताते हैं कि एक-एक कागजात की बारीकी से जांच चल रही है. एग्रीमेंट कॉपी की जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पायेगी.
मुख्य मामला पटना वन मॉल के निर्माण से संबंधित है. एग्रीमेंट करके बड़े पैमाने पर आय छुपाने की आशंका जतायी जा रही है. राजद विधायक अबु दोजाना और अमर पांडेय के कारोबारी रिश्तों को लेकर पिछले दिनों सर्वे हुआ था. इसमें मुख्य रूप से स्टांप ड्यूटी कम दिखाकर आयकर की चोरी और जो भी कैपिटल गेन हुआ, उसे दर्शाया नहीं गया है. इसी को लेकर आयकर की टीम जांच में लगी है.
जांच के बाद आयकर विभाग दोनों को नोटिस जारी करेगा. जरूरत पड़ी तो पूछताछ भी होगी. आयकर विभाग से जुड़े सूत्र बताते हैं कि जमीन पर मॉल का निर्माण किया गया. इसके सर्किल रेट को देखकर वर्कआउट किया जा रहा है. एग्रीमेंट की भी जांच हो रही है. जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement