Advertisement
मुंगेर : गोताखोरों ने तीसरे दिन भी खोजे एके-47 हथियार
बरदह में डॉग स्क्वायड के साथ की गयी छापेमारी मुंगेर : मिशन एके-47 के तहत बुधवार को तीसरे दिन भी मुंगेर पुलिस ने गढ़ मिर्जापुर बरदह गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. डॉग स्क्वायड एवं हैंड मेटल डिटेक्टर के साथ हथियारों की टोह पुलिस लेती रही, जबकि आधा दर्जन गोताखोरों की टीम गंगा नदी, नाला […]
बरदह में डॉग स्क्वायड के साथ की गयी छापेमारी
मुंगेर : मिशन एके-47 के तहत बुधवार को तीसरे दिन भी मुंगेर पुलिस ने गढ़ मिर्जापुर बरदह गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. डॉग स्क्वायड एवं हैंड मेटल डिटेक्टर के साथ हथियारों की टोह पुलिस लेती रही, जबकि आधा दर्जन गोताखोरों की टीम गंगा नदी, नाला एवं कुएं में एके-47 खोजते रही. पुलिस ने एके-47 मामले के एक मुख्य आरोपित मो इरफान के घर की सघन तलाशी ली. उसके घर से एसपी बाबू राम ने जहां कुछ कागजात, डायरी के साथ ही कुछ फोटोग्राफ को अपने कब्जे में लिया. वहीं उसके घर के कई स्थानों पर टाइल्स को तोड़ कर हथियार खोजने का काम किया गया.
छह घंटे तक चली छापेमारी : मिर्जापुर बरदह गांव में बुधवार को एसपी बाबू राम के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. सुबह 10 बजे एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल बरदह गांव पहुंचा. टीम ने छापेमारी शुरू की.
हैंड मेटल डिटेक्टर लेकर जवान गिरफ्तार इमरान सहित अन्य हथियार तस्करों के घर के आसपास की झाड़ियों में सर्च किया गया, जबकि घर के अंदर भी उसके माध्यम से हथियार खोजा गया, लेकिन कोई उपलब्धि हाथ नहीं लगी. दिन के लगभग 11 बजे एसपी बाबू राम बरदह पहुंचे. उनकी देखरेख में छह घंटे तक छापेमारी अभियान चला, लेकिन इस छापेमारी में न तो किसी की गिरफ्तारी हुई और न ही किसी प्रकार का कोई हथियार बरामद हुआ.
इरफान के घर से कई कागजात जब्त : एसपी के नेतृत्व में एके-47 मामले का एक मुख्य आरोपित मो इरफान के घर एक घंटा से ऊपर छापेमारी चली. बहुत से कागजात को एसपी ने खुद खंगाला, एक डायरी एवं कई कागजात को पुलिस अपने साथ ले आयी. माना जा रहा है इन कागजातों में कुछ नाम और नंबर हैं.
गिद्दी (हजारीबाग) : मुंगेर में कुख्यात हथियार तस्कर मंजर आलम उर्फ मंजी के घर के आंगन स्थित कुएं से पुलिस ने भारी मात्रा में एके-47 के मैगजीन व सामान बरामद किये हैं. इस सिलसिले में मुंगेर पुलिस बुधवार को गिद्दी पहुंची. यहां से मंजर आलम उर्फ मंजी के रिश्तेदार मोनाजिर अहसन उर्फ लक्की को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पुलिस अपने साथ उसे मुंगेर ले गयी है.
गंगा व बड़े नाले में खोजा हथियार
पुलिस के साथ आधा दर्जन गोताखोरों की टीम छापेमारी करने गयी थी. गोताखोरों ने पहले तीन कुएं के अंदर हथियारों की खोज की. जब वहां हथियार नहीं मिला तो सीताकुंड के पास गंगा से लिंक बड़े नाले में हथियारों की खोज की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement