Advertisement
पटना : वार्ड पांच में फैला डेंगू, पूरा क्षेत्र गंदगी की चपेट में, समनपुरा इलाके में कई परिवार प्रभावित
पटना : राजधानी पटना में डेंगू के बुखार ने बड़ी तादाद में लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर के पीएमसीएच, आईजीआईएमएस आदि सरकारी अस्पतालों में रोजाना करीब 50 मरीज डेंगू की जांच कराने पहुंच रहे हैं. हालांकि इलाज के लिए लोग प्राइवेट […]
पटना : राजधानी पटना में डेंगू के बुखार ने बड़ी तादाद में लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर के पीएमसीएच, आईजीआईएमएस आदि सरकारी अस्पतालों में रोजाना करीब 50 मरीज डेंगू की जांच कराने पहुंच रहे हैं.
हालांकि इलाज के लिए लोग प्राइवेट अस्पतालों का सहारा ले रहे हैं. डेंगू का सबसे अधिक असर शहर के समनपुरा इलाके में है. क्षेत्रवासियों के मुताबिक यहां दर्जनों लोग डेंगू की चपेट में हैं. यह समूचा इलाका गंदगी की चपेट में है. क्षेत्र में संक्रमण रोकने के लिए जरूरी छिड़काव भी नहीं कराया गया है.
वार्ड पांच में दर्जनों मरीज चपेट में: शहर के वार्ड नंबर पांच राजाबाजार व समनपुरा इलाके में डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. यहां के लोगों को डेंगू बुखार ने जकड़ रखा है. कॉलोनी में रहने वाले लोगों का दावा है कि दर्जनों लोग डेंगू की चपेट में आ गये हैं. मरीज प्राइवेट अस्पताल के अलावा पीएमसीएच व आईजीआईएमएस में उपचार करवा रहे हैं. इलाके में डेंगू फैलने की स्वास्थ्य विभाग के पास पुख्ता जानकारी तक नहीं है.
इनका चल रहा इलाज
– अरीफ खान (28) – तनजिल आदम खान (16) – सुहरिया आदम (4) – अन्नू मलिक (32)
नोट : ये सभी मरीज डेंगू की चपेट में हैं, इनका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है.
क्या कहते हैं लोग …
समनपुरा इलाके में काफी संख्या में लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं, एक मरीज की मौत भी डेंगू से हुई है. हालांकि प्रशासन यहां साफ-सफाई का काम करा रहा है. लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी की वजह से यहां डेंगू मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
शौकत अली खान, स्थानीय निवासी
नगर-निगम का ध्यान समनपुरा इलाके पर नहीं है. फॉगिंग व साफ-सफाई कभी होती है, कभी नहीं होती है. निरंतर सफाई नहीं होने की वजह से कचरा भर जाता है. बड़ी मस्जिद से लेकर आशियाना रोड तक समस्या और विकट है.
मोहम्मद चांद, स्थानीय निवासी
क्या कहती हैं पार्षद
यह सही है कि समनपुरा में डेंगू मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है. मुहल्ला साफ रहे इसके लिए हम जेसीबी गाड़ी, ट्रैक्टर की मांग कई बार कर चुके हैं. लेकिन अभी तक हमें उपलब्ध नहीं कराया गया है.
इससे कचरा उठाने में परेशानी हो रही है. अपने स्तर पर कचरे का उठाव कराया जा रहा है. वार्ड नंबर 5 के लिए सिर्फ 35 लेबर मिले हैं. जबकि जहां जनसंख्या कम है, वहां 70 लेबर मिले हैं. अगर लेबर और मशीन आदि की सुविधा मिल जाये, तो यहां साफ-सफाई हमेशा रहेगी.
दीपा रानी खान, वार्ड नंबर 5 की पार्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement