Advertisement
खगौल : गर्भवती महिला के साथ दलाल ने की मारपीट
खगौल : थानाक्षेत्र के गाड़ीखाना में जमीन के दलाल ने गर्भवती महिला के साथ मारपीट की. मारपीट में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी महिला को पुलिस ने उपचार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. पीड़िता गीतांजलि गिरि ने खगौल थाने […]
खगौल : थानाक्षेत्र के गाड़ीखाना में जमीन के दलाल ने गर्भवती महिला के साथ मारपीट की. मारपीट में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी महिला को पुलिस ने उपचार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया.
पीड़िता गीतांजलि गिरि ने खगौल थाने में लिखित शिकायत दी है. महिला ने बताया कि गाड़ीखाना निवासी जनेश्वर राय के पुत्र अजय नारायण राय के माध्यम से रूपसपुर स्थित कुसुमपुरम कॉलोनी में 15 धुर जमीन का इकरार नामा आठ अप्रैल, 2016 में कराया था.
15 धुर जमीन कुल 22 लाख में तय हुई थी. पूरे रुपये देने के बावजूद जमीन की रजिस्ट्री नहीं कर रहा था. रविवार की सुबह अजय नारायण के घर पर जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए बोलने गयी तो उसने पत्नी, बेटी व बेटा सभी मिलकर मारपीट की. थानाध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर दोषी अजय नारायण राय को गिरफ्तार किया गया है.
मसौढ़ी : मसौढी-पालीगंज रोड स्थित थाने के गैस गोदाम के पास रविवार को भूमि मापी को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गये और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक शख्स को पिस्तौल के साथ पकड़ कर थाने को सौंप दिया.
इस संबंध में दोनों पक्षों ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. थाने के पाली रोड स्थित यदुवंशी नगर निवासी जयप्रकाश सिंह द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि पाली रोड स्थित गैस गोदाम के पास थाने के अदलचक निवासी रामईश्वर प्रसाद उर्फ सिपाही जी बिना अपनी जमीन की मापी करा बीते 28 सितंबर को वहां मकान बना रहे थे.
उस दिन उन्हें अपनी जमीन की मापी कराने के बाद ही मकान बनाने को कहा गया और मापी की तिथि रविवार को निर्धारित की गयी. रविवार को जब वह अमीन लेकर जमीन की मापी कराने वहां पहुंचे तो रामईश्वर प्रसाद की तरफ से आये आठ लोग झगड़ा करने पर उतारू हो गये. इस दौरान रामईश्वर ने पिस्तौल से फायरिंग करने का प्रयास किया, लेकिन फायर नहीं ले सका. दूसरे के लोगों ने उससे पिस्तौल छीन ली और थाने को सौंप दिया. इधर, रामईश्वर प्रसाद द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि वह रविवार को अपनी जमीन पर अपना मकान बना रहा था.
इसी दौरान पड़ोसी देवशरण सिंह उर्फ धूरी यादव ने फिर से मापी कराने की बात कह मकान बनाने से रोक दिया. जब उसने पूर्व में ही जमीन की मापी हो जाने की बात कही तो उसकी तरफ से आये सिगौड़ी थाने के टिकूलपर ग्रामवासी जयप्रकाश सिंह, संजीव व नागेंद्र कुमार ने धूरी यादव के कहने पर उसका सिर फोड़ दिया.
आरोप है कि इस दौरान उन्होंने उसके पुत्र पवन कुमार को भी पीटकर घायल कर दिया.मारपीट में चार घायल : मनेर. थाने के शेरपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट के क्रम सूरज कुमार, चांदनी कुमारी व मनोज समेत चार लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement