पटना : बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू आगामी 3 अक्टूबर को पटना में दलित-महादलित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक श्याम रजक ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि आगामी तीन अक्टूबर को स्थानीय श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित दलित-महादलित जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में आठ से दस हजार लोग भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि सम्मेलन का उदघाटन जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह करेंगे.
श्याम रजक ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य कमजोर तबकों को राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना तथा इसको लेकर उनके बीच जागरुकता पैदा करना है. उन्होंने दावा किया कि बाबा साहेब ने संविधान में दलितों-महादलितों को जो अधिकार देने की बात की थी, उसे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरा किया है.
रजक ने कहा कि नीतीश ने त्रिस्तरीय चुनाव में आरक्षण देकर दलित-महादलित समाज को राजनैतिक रूप से संबल बनाने का काम किया. साथ ही लड़कों के लिए अंबेडकर छात्रावास और लड़कियों के लिए कस्तूरबा गांधी छात्रावास का निर्माण कराया गया है. उन्होंने दावा किया कि दलित-महादलित समाज आज हर तरह से नीतीश के साथ खड़ा है.